IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवम्बर को पर्थ में पहले मैच से होगा. जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. वही ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले टेस्ट मैच के लिए अपने टीम का ऐलान किया. इस सीरीज में के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी उड़ान भर चुके है तो वही अभी पूरी टीम आज या कल में रवाना हो सकती है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) इस बार 5 टेस्ट मैच का होगा. इस सीरीज से भारतीय टीम की WTC फाइनल की उम्मीदें बंधी हुई है. भारत इस सीरीज में जीत हासिल कर फाइनल की राह पक्का कर सकती है.
IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलया ने किया घातक टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए IND vs AUS के केवल पहले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने अनुभवी गेंदबाज पैट कमिंस को कप्तान बनाया है. इस सीरीज के लिए टीम में 4 सबसे तेज घातक गेंदबाज शामिल है. जिसमे जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, और स्कॉट बोलैंड चुने गये है. ऑलराउंडर में मिचेल मार्श जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर है वही स्पिन के लुए नाथन लियोन चुने गये है.
वही बल्लेबाजी के लिए घातक खिलाड़ी का चुनाव किया गया है. जिसमे इंडिया ए को हराने वाले ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी को पहली बार टीम में जगह दी गई. वही बल्लेबाजी के ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी खिलाड़ी स्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ और मार्न लैबुशेन जैसे खिलाड़ी पर ही भरोसा जताया है.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय भारतीय टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड