IND VS AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल अक्टूबर के महीने में Australia का दौरा करना है और Australia के साथ भारत को तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में दूसरा वनडे मुकाबला 23 को एडिलेड ओवल में और तीसरा वनडे मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। हालाँकि तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कैसी होगी भारतीय टीम आई डालते हैं एक नजर
Australia खिलाफ रोहित विराट की वापसी
भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज रोहित और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर से मैदान में खेलते हुए दिखाई देंगे। दरअसल यह दोनों ही खिलाड़ी भारत के टेस्ट फॉर्मेट और T20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट में खेलना सक्रिय है। ऐसे में Australia के खिलाफ एक बार फिर से यह दोनों खिलाड़ी मैदान पर अपना जलवा बिखरे हुए दिखाई देंगी।
Australia वनडे सीरीज में हार्दिक शमी और जडेजा का तड़का
दरअसल बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार बॉलिंग करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम का हिस्सा बनाया है तो वही इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और जडेजा भी खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल यह दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगे। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने के आसार भी बढ़ सकते हैं। बता रहे हैं कि फिलहाल जडेजा इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे मुकाबला-9 अक्टूबर 2025 (पर्थ स्टेडियम)
दूसरा वनडे मुकाबला -23 अक्टूबर 2025(एडिलेड ओवल)
तीसरा वनडे मुकाबला -25 अक्टूबर 2025(सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, रिंकू सिहं, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती,