Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला जायेगा, इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) चोटिल हो गये हैं, जिसकी जानकारी खुद भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दी है.
आकाश दीप का चोटिल होना भारत के लिए बुरी खबर है. इस स्टार खिलाड़ी ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी बेहद अहम योगदान दिया था. उन्होंने टीम इंडिया को ब्रिसबेन में फॉलोऑन से बचाया था.
गौतम गंभीर ने दी आकाश दीप के चोटिल होने की जानकारी
भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ की चोट से परेशान हैं, ऐसे में उन्हें सिडनी में होने वाले 5वें टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ेगा. आकाश दीप के चोटिल होने की जानकारी खुद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दिया. भारतीय कोच गौतम गंभीर ने इस दौरान कहा कि
“आकाशदीप पीठ की समस्या के कारण बाहर हैं.’’
गौरतलब है कि ब्रिसबेन के गाबा में जब भारतीय टीम (Team India) फॉलोऑन खेलने के लिए जूझ रही थी, उस दौरान आकाश दीप ने ही टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजी के दम पर फॉलोऑन खेलने से बचाया था और मैच ड्रा पर खत्म हुआ था, ऐसे में आकाश दीप का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नही है.
5वें टेस्ट मैच में Team India में कौन लेगा आकाश दीप की जगह?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप के चोटिल हो जाने के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि अब 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में कौन उनकी जगह लेगा. भारतीय टीम (Team India) के पास प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के तौर पर 2 तेज गेंदबाज मौजूद हैं. हर्षित राणा इस सीरीज में भारत के लिए 2 मैच खेल चुके हैं.
पहले मैच में उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट झटके थे, लेकिन दूसरे मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलता है.
आकाश दीप की बात करें तो उन्होंने 2 मैच खेले हैं, जिसमे 5 विकेट ही ले सके थे, लेकिन बल्ले से उन्होंने 1 मैच ड्रा कराया था.