भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 4 मैचों के बाद टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है, तो वहीं टीम इंडिया अब तक सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है, ऐसे में भारतीय टीम के पास इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का ये अंतिम मौका है.
टीम इंडिया (Team India) 5वें टेस्ट मैच को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी, इसके पीछे 2 वजह हैं, पहला तो इस सीरीज को बराबर करने के लिए भारतीय टीम को इस आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल करना होगा, वहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी ये महत्वपूर्ण बेहद महत्वपूर्ण है.
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की Team India से होगी छुट्टी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अब तक खेले गये मैचों में सबसे ज्यादा निराश ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किया है. ऋषभ पंत की जब भी टीम इंडिया को जरूरत रही, तो वो खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गये और टीम इंडिया को मझधार में छोड़कर चलते बने. ऋषभ पंत का यही गैरजिम्मेदाराना रवैया भारत के लिए मुसीबत खड़ी करता रहा है.
अगर ऋषभ पंत बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका दे सकते हैं. ध्रुव जुरेल को 1 मैच में मौका मिला था, लेकिन वो कुछ खास नही कर सके थे, फिर भी ऋषभ पंत की जगह उन्हें 5वें टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है. रोहित शर्मा इस पुरे सीरीज में एक 20 रन की पारी भी नही खेल सके हैं. पहले 2 मैचों में उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की, लेकिन वहां फ्लॉप होने के बाद उन्होंने ओपनिंग करने की जिम्मेदारी उठाई वहां भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे, अब रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
योहित शर्मा के बाहर होने पर उनकी जगह शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है, वो नंबर 3 पर खेलते हुए दिखेंगे तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे.
आकाश दीप हैं पीठ की चोट से परेशान
भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) इस समय चोट से परेशान हैं, इस बात की पुष्टि खुद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने की है. गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि आकाश दीप के पीठ में दर्द है और वो 5वें टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नही हैं. ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) या फिर हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका मिल सकता है.
आकाश दीप के चोटिल होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा के खेलने की सम्भावना ज्यादा है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए शानदार गेंदबाजी की थी, वहीं प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भी उन्होंने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की की थी.
5वें टेस्ट मैच के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.