IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. भारतीय टीम इसके लिए 10 या 11 नवम्बर को रवाना हो सकती है. भारतीय टीम इस समय आलोचनाओ में घिरी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच में बुरी तह तीनो मैच में हार हुई है. इतिहास में भारत के साथ यह पहली बार हुआ. अब भारतीय टीम को WTC फाइनल की रेस से पिछड़ रही है. लम्बे समय से पॉइंट टेबल में टॉप पर बने हुए भारतीय टीम का रास्ता अब मुश्किल हो चुका है. भारत को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेलना है. IND vs AUS इस सीरीज को भारतीय टीम 4-0 से जीतती है तो WTC फाइनल का टिकट पक्का हो सकता है.
IND vs AUS: अजिंक्य रहाणे, पुजारा और मोहम्मद शमी की एंट्री
यह टीम जिस तरह से घरेलु सीरीज हार रही अब इसी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलना है. IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जहाँ 4 मैच में से एक भी मैच नहीं हार सकते है. रोहित विराट फॉर्म में नहीं है. और टी युवा खिलाड़ी की भरमार है. ऐसे में BCCI ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम में भारोसेमंद और अनुभवी खिलाड़ी की एंट्री करा सकती है. इसलिए टीम में हाल ही में रणजी में दोहरा शतक ठोक चुके चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया जा सकता है. वह भारतीय टीम किसी भी हाल में हो दिवार बन कर खड़े हो जाते है. इसके बाद रहाणे जो स्पेशल टेस्ट प्लेयर के लिए जाने जाते है. उनको टीम में शामिल किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी में शमी की एंट्री ये खिलाड़ी होंगे बाहर
ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह के साथ दोनों छोर पर तेज गेंदबाज में दबाव बना सके. ऐसे ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मोहम्मद शमी इससे पहले भी बेहतरी प्रदर्शन कर चुके है. उनको भारतीय गेंदबाजी में शामिल किया जा सकता है अनुभवी के साथ विकेटेकिंग गेंदबाज भी है. उनको टीम में शामिल किया जा सकता है. टीम में कुछ खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बदली हुई संभावित 18 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा.