IND VS AUS: मौजूदा समय में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एशिया कप की तैयारी में व्यस्त चल रहे हैं। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना जलवा बिखरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एशिया कप के तुरंत बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और इस दौरान में IND VS AUS के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने टीम चयन पर काम शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभिषेक शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाकर यशस्वी जायसवाल को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
IND VS AUS टीम की कमान
IND VS AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज की कप्तानी एक बार फिर से मुंबई इंडियन के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है। सूर्यकुमार यादव भारत के T20 फॉर्मेट के कप्तान हैं। जिसके चलते वह एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में बतौर कप्तान दिखाई देने वाले हैं। हालांकि बाद अगर टीम के उप कप्तान की करें तो अक्षर पटेल टीम में बतौर उप कप्तान पद को संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
अभिषेक शर्मा आउट यशस्वी जयसवाल इन
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की T20 टीम में मौका दिया जा सकता है। अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम से आराम दिया जाएगा तो वही यशस्वी जयसवाल एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में अपना भौकाल मचाते हुए दिखाई देंगे इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसको देखते हुए बीसीसीआई एक बार फिर से खिलाड़ी को मौका देने का मन बना रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव(कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर),यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर , हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर