बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम अब 10 या 11 नवम्बर को रवाना होगी. इधर टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. रोहित शर्मा एक या दो टेस्ट मैच बाहर होना तय हो चुका है. ऐसे में पर्थ टेस्ट के मैदान में भारतीय टीम को ओपनिंग के लिए नए विकल्प तलाशने है जो अभी तक तय नहीं हुआ है. गौतम गंभीर के लिए भारतीय टीम में अभी सही ओपनिंग चुनना ही मुश्किल हो चुका है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 22 नवम्बर को खेला जाना है. यह टेस्ट सीरीज पूरे डेढ़ महीने तक चलेगी.
अभिमन्यु-केएल राहुल नहीं करेंगे ओपनिंग
रोहित शर्मा के बाहर होने पर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए गौतम गंभीर ने कई विकल्प तय की लेकिन अब गंभीर के इन विकल्प पर एक बार फिर विचार करेंगे. दरअसल जब भारतीय टीम का ऐलान हुए तो घरेलु मैच में रनों के अंबार लगाने वाले भारतीय टीम बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के लिए चुना गया, लेकिन अब सीधे ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरने से पहले इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ओपनिंग के लिए उतरे जिसमे कुल 4 पारी खेली और वह सिर्फ 36 रन बना सके. और कुल 4 पारी में 96 गेंद खेले है ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया में यहाँ कही और रोहित की जगह नहीं ले सकते है.
वही गंभीर के लिए केएल राहुल का विकल्प सामने था उन्होंने पहले भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की है. लेकिन अब इंडिया ए के तरफ से उनके दूसरे मैच उनके भी बल्ले नहीं चले नतीजा पहले पारी में 4 रन दूसरे पारी में 10 रन बना सके. तो अब केएल भी बाहर हो सकते है.
दोहरा शतक ठोक चुका 23 साल का युवा खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गौतम गंभीर के लिए सभी विकल्प बंद नजर आ रहे है. ऐसे में टीम इंडिया का सबसे होनहार 23 साल का युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा के जगह ओपनिंग कर सकते है. शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर चुके है. ऐसे रोहित के बाहर होने यशस्वी के साथ वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले गिल ही ओपनिंग कर सकते है.