भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैच की सीरीज में साल के आखिरी मैच में बुरी तरह से हार मिली. अब इस टूर्नामेंट का अंतिम और पांचवां मैच सिडनी में खेली जानी है. इस ट्रॉफी को अगर भारत को बचाना है तो आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी. जिसके लिए गौतम गंभीर की टीम को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट करो या मरो का मैच है.
मैच से पहले खुद कोच गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस किया और खिलाड़ी के साथ टीम के अन्दर चल रही कई खबरो के बारे में अपडेट दिया है. वही उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज बाहर हो चुका है.
पांचवे टेस्ट में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच बेहद अहम होने वाला है लेकिन भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सी गयी है. टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज आकाशदीप आखिरी मैच से बाहर हो गये है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ दर्द की समस्या जूझ रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें आखिरी मुकाबले से बाहर कर दिया गया है. बता दें, आकाशदीप ने गेंदबाजी बेहतरीन की है मगर उन्होंने विकेट हासिल नहीं कर सके. वही टीम के लिए दूसरा झटका ये है. ऋषभ पंत को भी इस मैच से बाहर किया जायेगा . दरअसल वह सेट होने के बाद में गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने की वजह से उनको फटकार और टीम से बाहर किया गया है.
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकती है मौका
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मैच के लिए 2 खिलाड़ियों की एंट्री होनी है. जिसमें आकाशदीप की जगह हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. हर्षित युवा गेंदबाज उनको इस सीरीज में अच्छा खासा मौका मिला औरअपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान तो खीचा लेकिन वह विकेट निकालने में नाकामयाब रहे. अब उनको एक बार फिर मौका मिलना तय हो चुका है. वही पंत की जगह ध्रुव जुरेल खेलते हुए नजर आएंगे. टीम में एक और बदलाव होता दिख सकता है जिसमे जडेजा और वाशिंगटन में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर कर टीम चौथे पेसर के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है.