IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी ग्राउंड में खेला गया. भारत इस मुकाबले में टॉस एक बार फिर हार गया और शुभमन गिल ने इस सीरीज (IND vs AUS) में लगातार टॉस गंवा दिया. लेकिन इस मुकाबला में टॉस गंवाना भारतीय टीम के लिए सही भी रहा.
IND vs AUS सीरीज में पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रन पर ऑलआउट कर दिया. जवाब में उतरी भारतीय टीम जो की सीरीज (IND vs AUS) गंवा चुकी है लेकिन क्लीनस्वीप बचने के मकसद से उतरी. और IND vs AUS के इस मैच में भारत के लीजेंड्स का बल्ला चला जिसकी मदद से आसानी से भारत ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिए है. इस तरह से यह 2-1 से खत्म हुई. इस मैच में रोहित ने अपने बल्ले से सबको जवाब दिया है.
6 6 4 4 4… कप्तानी छिनी, संन्यास का दबाव बनाया, लेकिन रोहित-कोहली दिलायी जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) 237 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की. पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले इस मैच रोहित से उम्मीद थी और दिखाया भी. हालाँकि शुभमन गिल ने शुरुआत मिलने के बाद भी अपना विकेट गंवा दिया. गिल २४ रन बनाकर आउट हुए. वही रोहित एक छोर पर टिके रहे और विराट कोहली का साथ मिला. रोहित शर्मा जिससे कप्तानी छिनी गयी, फिटनेस का मजाक भी बनाया, संन्यास का दबाव भी बढ़ने लगा उसी हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में अकेला शतक ठोक दिया. रोहित ने चौके और छक्के का जोरदार शॉट दिखाया और हिटमैन का रूप भी दिखाया.
वही दूसरी छोर से विराट कोहली भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आये और अर्धशतक भी जड़ा. विराट कोहली ने रोहित के साथ मिलाकर मैच को एकतरफा बना दिया. कोहली ने चौका मारकर इस मैच को ख़त्म किया. उन्होंने 74 रन की शानदार पारी खेली. रोहित ने 125 में 121 रन की शानदार पारी खेली. 9 विकेट से भारत को जीत मिली.
बता दें
