IND vs AUS TEAM INDIA JASPRIT BUMRAH BCCI SKY
बुमराह उपकप्तान, यशस्वी और पंत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए सबसे घातक टीम इंडिया, 5 आलराउंडर्स को मौका!

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अभी हाल ही में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली गई है, इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अब भारतीय टीम को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का दौरा करना है और इस दौरान दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज अक्टूबर-नवंबर में खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना होगा. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी.

सूर्यकुमार यादव कप्तान तो जसप्रीत बुमराह के हाथो में होगी उपकप्तानी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी, क्योंकि टीम इंडिया को 2026 में भारत की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेलना है और इसके पहले भारतीय टीम कप्तानी में कोई बदलाव नही करना चाहेगी. टी20 विश्व कप 2024 के बाद जब रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास का ऐलान किया तो सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया और तब से अब तक उन्होंने 10 में से 9 मैचों में जीत हासिल की है.

सूर्यकुमार यादव के सहायक के तौर पर उनके ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नजर आयेंगे. जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि बीसीसीआई रोहित शर्मा के बाद कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह को ही देख रही है.

टी20 में लंबे समय बाद इन खिलाड़ियों की Team India में वापसी

टी20 फ़ॉर्मेट में लंबे समय बाद भारतीय टीम (Team India) में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है, ये तीनो ही खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं, ऐसे में टी20 में इन्हें कम ही मौका मिल पाता है. पिछले 4 महीने में भारतीय टीम ने टेस्ट फ़ॉर्मेट में ज्यादा क्रिकेट खेला है, इसी वजह से टी20 विश्व कप 2024 के बाद इन खिलाड़ियों को टी20 में मौका नही मिल सका है.

वहीं भारतीय टीम हर फ़ॉर्मेट में अब नंबर 9 तक बल्लेबाजी के साथ उतरती है, ऐसे में टीम इंडिया कई आलराउंडर खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है, जिसमे शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और हर्षित राणा का नाम शामिल हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए Team India का सम्भावित टीम:

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) , मयंक यादव, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.

ALSO READ: सुंदर-सूर्या-नीतीश बाहर, श्रेयस-शमी, कुलदीप की वापसी, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!