भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 26 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. अभी तक 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम (Team India) अगर चौथा टेस्ट मैच जीत लेती है, तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने की बड़ी दावेदार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए आइए जानते हैं क्या हो सकती है भारतीय टीम की सम्भावित प्लेइंग 11 और कितने बजे से ये मैच खेला जायेगा.
IND vs AUS: कितने बजे शुरू होगा चौथा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के समय में बदलाव हो गया है. अब ये मैच सुबह 5 बजे ही शुरू हो जायेगा. इस मैच का टॉस सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर होगा. भारतीय फैन्स को इस मैच का बेहद ही बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि मेलबर्न की पिच हमेशा ही स्पिनर्स की मददगार रही है.
हालाँकि भारतीय फैन्स को ये मैच देखने के लिए अपने नींद की कुर्बानी देनी होगी और सुबह 5 बजे टीवी के सामने बैठना होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.
IND vs AUS: MCG और बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 14 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्हें 4 मैचों में जीत तो 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है.
वहीं बात अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की करें तो भारतीय टीम ने अब तक 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला है और उसमे अच्छी बात ये है कि पिछले 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टीम इंडिया जीत हासिल करती आ रही है, ऐसे में भारतीय टीम मेलर्बन टेस्ट जीतकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए ऐसी हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (वीसी), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.