भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट मैच के 4 दिन का खेल खेला जा चुका है. अब 5वें दिन इस मैच का परिणाम निकलना संभव है, टीम इंडिया (Team India) ने जिस तरह से तीसरे और चौथे दिन कमबैक किया है. टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच जीतने के बेहद करीब है. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के सामने 333 रनों की बढ़त रख दी है. अभी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन (Nathan Lyon) और स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5वें दिन नया गेंद मिलते ही भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को जल्दी तोड़कर खुद बल्लेबाजी शुरू कर देंगे. हालाँकि इसके पहले ये खबर आ रही है कि इस टेस्ट मैच के 5वें दिन के समय में बदलाव किया गया है.
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के 5वें दिन का बदला समय
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के 5वें दिन का खेल अब समय से 30 मिनट पहले शुरू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच पहले 5 बजे खेला जा रहा था, लेकिन चौथे दिन से इस मैच का समय बदल दिया गया है, पहले चौथे दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू हुआ और अब 5वें दिन का खेल भी 30 मिनट पहले शुरू होगा.
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया का 10वां विकेट जल्दी समेट देता है, तो भारत के पास लगभग 90 से 95 ओवर तक बल्लेबाजी का समय होगा, ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया टीम भारत को 340 या 350 का लक्ष्य देती है, तो इसे भारत 1 या 2 बड़ी पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर सकता है.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के सामने ऑस्ट्रेलिया के टेके घुटने
भारतीय टीम (IND vs AUS) की शुरुआत के बाद सिर्फ 10 रनों के अंदर भारत ने अपना 10वां विकेट गंवा दिया. इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने 9 रन बनाया, नीतीश रेड्डी ने 105 रनों से आगे खेलते हुए 114 रनों पर अपना विकेट गंवाया. नीतीश रेड्डी को नाथन लायन ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा.
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को दूसरी पारी में सबसे ज्यादा झटके जसप्रीत बुमराह ने दिया, तो वहीं मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 4 विकेट झटकने के बाद दूसरी पारी में भी 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, वहीं 1 विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में आई.