IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था जिस कारण टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. लेकिन माना जा रहा है कि एक बार फिर से दोनों टीमें (IND vs AUS) टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने आने वाली है. इस दौरान टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं और माना जा रहा है कि कई धुरंधर खिलाड़ियों को मैनेजमेंट मौका दे सकती है.
IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया
जब ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था तो कप्तान से लेकर कोच और सभी खिलाड़ियों की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी. टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बुरी तरफ फ्लॉप रहे थे. यही वजह है कि लगभग 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को टेस्ट सीरीज में हराने में कामयाब हुई.
हालांकि इसके बाद अब टीम इंडिया 2 साल बाद खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुट चुकी है जिसमें हर हाल में जीत हासिल करके भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से पुरानी हार का बदला लेंगे. आपको बता दे कि जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ-साथ रविंद्र जडेजा का भी इसमें खेलना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि 2027 तक उनकी उम्र 36 वर्ष लगभग हो जाएगी जिस कारण ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं जिस कारण माना जा रहा है कि किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
टीम इंडिया में होगा बदलाव
2027 में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी, उसके लिए टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज की शुरुआत होने में लगभग 3 साल का समय बाकी है जिस दौरान कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में मैनेजमेंट ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका देगी.
माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंप जा सकती है जिनके पास आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है. वहीं उप कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह को चुना जा सकता है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम की 16 खिलाड़ी
ऋषभ पंत (डब्ल्यूके/कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वीसी), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।