Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs AFG: 8 सीनियर खिलाड़ियों को आराम, गायकवाड़ की कप्तानी में श्रेयस अय्यर और मुकेश कुमार की वापसी, 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

IND vs AFG Team India Ruturaj
IND vs AFG: 8 सीनियर खिलाड़ियों को आराम, गायकवाड़ की कप्तानी में श्रेयस अय्यर और मुकेश कुमार की वापसी, 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

एक तरफ जहां टीम इंडिया (Team India) एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। वहीं बीसीसीआई (BCCI) के सिलेक्टर्स ने सितंबर में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन कर लिया है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम के एक या दो नहीं बल्कि पूरे आठ सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है।

उनकी जगह युवा खिलाड़ियों की टोली कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तैयार की है, हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। ऐसे में कैसी होगी ऋतुराज की युवा कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) आई डालते हैं एक नजर।

ऋतुराज संभालेंगे Team India की कमान

IND vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज दरअसल इस साल नहीं बल्कि अगले साल सितंबर में खेली जाएगी। इसके लिए टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम देकर बीसीसीआई ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी शोपने का मन बना रही है।

ऋतुराज के पास टीम की कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। उन्होंने चीन में हुए एशियाई खेल में टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान टीम स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुई थी। इतना ही नहीं सीएसके के लिए भी ऋतुराज टीम की कप्तानी करते हैं

युवा खिलाड़ियों से सजेगी Team India

बीसीसीआई के सिलेक्टर्स और कोच गंभीर सीरीज के लिए एक या दो नहीं बल्कि कई सारे उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देने की फिराक में है। आईपीएल में अपनी ऑलराउंडर क्षमता से प्रभावित करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी और साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा को जहां टीम का हिस्सा बनाया जाएगा।

वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल होंगे इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में 14 विकेट लेने वाले वरुण इस समय काफी चर्चा बटोर रहे हैं। जिसकी वजह से बीसीसीआई इस खिलाड़ी पर अपना दांव खेल सकती है।

रिंकू सिंह की भी के चमकेगी किस्मत

बीसीसीआई सिलेक्टर्स अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए रिंकू सिंह को भी T20 टीम का हिस्सा बनने के बारे में विचार कर रहे हैं तो वही एक बार फिर से टीम की ओपनिंग जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी निभाते हुए दिखाई देंगे।

वहीं विकेटकीपर के तौर पर टीम में जितेश शर्मा को भी शामिल किया जाएगा। जबकि शिवम दुबे और रियान पराग जैसे खिलाड़ी भी टीम में मुख्य भूमिका निभाएंगे। बात अगर गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो कुलदीप यादव अक्षर पटेल वरुण और हर्षदीप सिंह के साथ हर्षित राणा और मुकेश कुमार भी टीम का हिस्सा बनेंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित Team India

ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रियान पराग, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती,कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

Read More : IND VS AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए हर्षित राणा की वापसी, 16 सदस्यीय भारतीय टीम हुआ ऐलान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...