भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज का मैच बारबाडोस में खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के तूफानी पारी की बदौलत धीमी पिच पर भी 181 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया.
इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने धराशायी कर दिया और भारतीय टीम ने 47 रनों से ये मैच अपने नाम किया.
भारत-अफगानिस्तान मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश
भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 के इस मुकाबले में जहां रन और विकेट की बरसात हुईं, वहीं कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी. आइए नजर डालते हैं आज के मैच में कौन से रिकॉर्ड बने और कौन से रिकॉर्ड टूटे.
1. टी20 में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी
15 सूर्यकुमार यादव (64 मैचों में)
15 विराट कोहली (120)
14 वीरनदीप सिंह (78)
14 सिकंदर रजा (86)
14 मोहम्मद नबी (126)
2. टी20 क्रिकेट में भारत की लगातार जीत
12 नवंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच
9 जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 के बीच
8 दिसंबर 2023 से जून 2024* के बीच
3. टी20 विश्व कप के किसी मैच में जब सभी 10 बल्लेबाज कैच आउट हुए
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, पर्थ 2022
अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन 2024
4.टी20 क्रिकेट में ब्रिजटाउन में भारतीय टीम के स्पिनर रविंद्र जडेजा को पहली बार पर जो छक्का लगा वो इस गेंदबाज को 25 गेंदों में इस मैदान पर पहला छक्का था.
5. टी20 विश्व कप के एक सत्र में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट
16 वानिंदु हसरंगा (2021)
15 अजंता मेंडिस (2012)
15 वानिंदु हसरंगा (2022)
15 फजलम हक फारुकी (2024) *
6. राशिद खान के खिलाफ विराट कोहली पिछली 10 पारियों में 85 गेंदों पर 108 रन बनाए हैं, इस दौरान राशिद ने उन्हें 3 बार पवेलियन की राह दिखाई है.
7.बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 19 पारियों में 16 की औसत से 128 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 98 गेंदों का सामना किया. वहीं 8 बार उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा है.
8.टी20 विश्व कप 2024 में अब तक भारतीय टीम ने 4 मैच खेले हैं और चारो बार भारतीय खिलाड़ी ही मैन ऑफ द मैच रहे हैं. आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच रहे, तो वहीं यूएसए के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने ये अवार्ड जीता, तो आज अफगानिस्तान के खिलाफ ये अवार्ड सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किया है.