Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND U19 vs ENG U19: Vaibhav Suryavanshi ने सिर्फ 14 गेंदों में अंग्रेजो को दिखाए तारे, टेस्ट में खेली टी20 वाली पारी, ठोके इतने रन

वनडे में तूफानी बल्लेबाजी के बाद Vaibhav Suryavanshi का भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री, इंग्लैंड से भिड़ेंगे बिहार के लाल
वनडे में तूफानी बल्लेबाजी के बाद Vaibhav Suryavanshi का भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री, इंग्लैंड से भिड़ेंगे बिहार के लाल

Vaibhav Suryavanshi: भारत और इंग्लैंड की यूथ टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो चुका है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारत के अंडर -19 टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मुकाबला 20 जुलाई को शुरू हुआ था। और आज मुकाबला का तीसरा दिन है इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया।

जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है और दूसरे दिन का मैच खत्म होने पर भारतीय टीम ने 51 रनों पर अपना एक विकेट गंवा दिया है। लेकिन इन सबके बीच Vaibhav Suryavanshi की टेस्ट पारी जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है।

टेस्ट मुकाबले में Vaibhav Suryavanshi ने खोली T20 की पारी

इंग्लैंड के ऑल आउट होने के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर आई तब सलामी बल्लेबाज के तौर पर Vaibhav Suryavanshi भारतीय टीम की तरफ से अंडर -19 टीम के कप्तान आयुष के साथ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। लेकिन मुकाबला शुरू होते ही छठवें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया। वैभव ने 14 गेंद में ताबड़तोड़ 20 रनों की पारी खेली हालांकि पारी में उन्होंने एक चौका और दो छक्के भी लगाए।

14 साल इस खिलाड़ी ने चौके और छक्के से ही 16 रन जोड़ लिए थे और चार रन केवल उन्होंने सीरीज पर दौड़कर बनाए। हालांकि वैभव अपनी इस पारी में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

इंग्लैंड के मैदान पर Vaibhav Suryavanshi का शानदार प्रदर्शन

बात अगर वैभव सूर्यवंशी के इंग्लैंड दौरे पर उनके प्रदर्शन की करें तो उन्होंने अभी तक काफी शानदार बल्लेबाजी की है। इस दौरे पर वह टेस्ट और वनडे को मिलाकर अब तक 32 छक्के लगा चुके हैं। यूथ वनडे सीरीज में उन्होंने 29 छक्के लगाए हैं। जबकि टेस्ट सीरीज में वह केवल अभी तक तीन छक्के लगाने में कामयाब हुए हैं

बता दें कि वैभव ने अब तक तीन पारियों में 90 रन बटोरने का काम किया है। उन्हें सीरीज में अब तक एक और पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। जिसमें उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।

309 रन बनाकर इंग्लैंड हुई ऑल आउट

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं। हालांकि अंग्रेजों की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एकांश सिंह ने बनाए हैं बता दें कि इस खिलाड़ी ने 155 गेंद का सामना करते हुए 117 रनों की पारी खेली। जबकि इंग्लैंड टीम के कप्तान थॉमस ने 79 गेंद में 59 रन बनाने का काम किया।

Read More : 6,6,6,6,6,6,6….इंग्लैंड में आया Vaibhav Suryavanshi नाम का सुनामी, 9 छक्के, 6 चौके लगाया रनों का अंबार, बना गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...