Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: वैभव-आयुष ओपनर, नंबर 4 पर राहुल को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI

IND vs ENG: वैभव-आयुष ओपनर, नंबर 4 पर राहुल को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI
IND vs ENG: वैभव-आयुष ओपनर, नंबर 4 पर राहुल को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI

भारतीय सीनियर टीम की तरह ही भारत की अंडर -19 (IND U-19) क्रिकेट टीम भी समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां IND U-19  इंग्लैंड अंडर-19 टीम के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। हालांकि सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा चुका है। जिसे भारत ने 55 रनों से जीत कर अपने नाम किया है इसी के साथ ही भारतीय टीम इस सीरीज में तीन एक ही भारत से आगे चल रही है। लेकिन अब इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज न्यू रोड में खेला जाएगा। इस आखिरी वनडे मुकाबले में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह लिए जानते हैं।

आखिरी वनडे सीरीज के लिए IND U-19

पांच मैचों की वनडे सीरीज में 31 से बढ़त बना चुकी IND U-19 टीम आखिरी वनडे सीरीज के लिए टीम में बदलाव की संभावना थोड़ी कम दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम हर हाल में कोशिश करेगी कि वह आखिरी मुकाबले को जीत के हार के अंतर को कम कर सके। लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरीके का कोई बदलाव संभव दिखाई नहीं दे रहा है।

वैभव सूर्यवंशी और आयुष संभालेंगे यह खास जिम्मेदारी

इस वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और पांच में वनडे में वह फिर से आयुष का साथ निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि आयुष की चौथे वनडे में ही वापसी हुई है तीसरे वनडे में वह नहीं खेल पाए थे। जिसकी वजह से अभिज्ञान को टीम की कप्तानी सौंप गई थी उन्होंने इन दोनों मुकाबले में टीम की कप्तानी करते हुए जीत हासिल की है।

कुछ ऐसी होगी टीम की लाइनअप

बाकी अगर खिलाड़ियों की बात करें तो इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप में विहान मल्होत्रा होंगे। चौथा वनडे में शानदार शतक की पारी खेलने वाले खिलाड़ी एक बार फिर से पांचवें वनडे में अपना जलवा दिखाएंगे। उसके बाद राहुल कुमार हरवंश और अभिज्ञान जिम्मेदारी संभालेंगे तो वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी आरएस अमरीश, दीपेश, युधजीत गुहा और नमन पुष्पक के हाथों में होने वाली है जबकि टीम में ऑलराउंडर की भूमिका कनिष्क चौहान संभालने वाले हैं।

पांचवें वनडे के लिए भारत भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन।

वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, हरवंश पांगलिया,अभिज्ञान कुंडू, कनिष्क चौहान, आईएस अमरीश, दीपेश देवेंद्रन। युद्धजीत गुहा नमन पुष्पक।

ALSO READ:WTC POINT TABLE: 336 रन से जीतते ही पॉइंट टेबल में भारत ने मारी छलांग, इन टीम समेत सबको छोड़ा पीछे, देखें पूरी रैंकिंग

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...