Posted inक्रिकेट, न्यूज

खूब लड़े आयुष बदोनी और ईशान किशन फिर भी साउथ अफ्रीका ने 73 रनों से टीम इंडिया को हरा जीता तीसरा वनडे मैच

IND a VS sa a third unofficial odi rajkot ishan kishan ayush badoni
खूब लड़े आयुष बदोनी और ईशान किशन फिर भी साउथ अफ्रीका ने 73 रनों से टीम इंडिया को हरा जीता तीसरा वनडे मैच

Team India: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए (IND A vs SA A) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच आज निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और पहले विकेट के लिए 37 ओवर में 241 रनों की साझेदारी कर भारत से मैच छीन लिया.

साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लुहान-ड्री प्रिटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 325 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 252 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने ये मैच 73 रनों से गंवा दिया.

साउथ अफ्रीका के ओपनर के सामने बेबस दिखे भारतीय गेंदबाज

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए लुहान-ड्री प्रिटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने पारी की शुरुआत की, पहले बल्लेबाजी करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए.  साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज लुहान-ड्री प्रिटोरियस 98 गेंदों में 123 रनों की लाजवाब पारी खेली, इस दौरान इस साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी ने 9 चौके और 6 छक्के ठोके.

वहीं रिवाल्डो मूनसामी ने भी एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ठोके, इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 107 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने इन 2 खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 325 रन बना डाले.

भारत (Team India) के लिए खलील अहमद, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके, बाकी के बल्लेबाज विकेट के लिए तरसते रहे.

Team India की बल्लेबाजी क्रम ने पूरी तरह से किया निराश

भारत (Team India) के लिए पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की, लेकिन आज दोनों बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों में कप्तान तिलक वर्मा और आलराउंडर रियान पराग भी टीम इंडिया के उम्मीदों पर खरे नही उतर सके. भारत के लिए सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और आयुष बदोनी ने संघर्ष दिखाया.

ईशान किशन ने जहां 67 गेंदों में 53 रन बनाए, वहीं आयुष बदोनी ने 66 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम के लिए उम्मीद जगाई, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी ज्यादा देर तक मैदान में नही टिक सका और भारतीय टीम (Team India) को इस मैच में 73 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: ICC ने किया वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का होगा सामना, जानिये पूरा शेड्यूल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...