IND A vs SA A: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार से पहला टेस्ट का आगाज होगा तो वही दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की ए टीम इंडिया ए (IND A vs SA A)टीम से वनडे में गुरुवार को भिड़ंत हुई. तिलक वर्मा के कप्तानी में इंडिया ए राजकोट के मैदान में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ उतरी.अफ़्रीकी ए (IND A vs SA A)टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने खराब शुरुआत के बावजूद इंडिया ए के सामने 286 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिसे इंडिया ए की टीम ने संघर्ष करते हुए 3 मैच की ऑनऑफिसियल ODI सीरीज का पहला मैच भारत की ए टीम ने तिलक के कप्तानी 1-0 से बढ़त बना ली है.
IND A vs SA A पहले वनडे में अभिषेक-तिलक फ्लॉप, ऋतुराज ने उड़ाया गर्दा
साउथ अफ्रीका के (IND A vs SA A) 286 रन का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम के तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे. अभिषेक बेहतरीन शुरुआत तो मिली लेकिन IND A vs SA A के वनडे में अपनी पारी को लम्बी पारी तक नहीं खीच सके. और महज 25 गेंद में 31 रन की तेज तरार पारी खेल कर आउट हो गए. उसके बाद रियान पराग नंबर 3 पर उतरे लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान तिलक वर्मा ने सजेह्दारी बनने की कोशिश कुछ हद तक कामयाब भी हुए.लेकिन एक ओर ऋतुराज गायकवाड़ ने गर्दा उड़ा दिया. जिस मैदान पर अभिषेक-तिलक फ्लॉप ही दिखे वहा गायकवाड़ ने 127 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली.
लेकिन तिलक 39 रन बनाकर 58 गेंद में आउट हो गए लम्बे समय बाद वापसी कर रहे ईशान किशन का भी यह मैच कुछ ख़ास नहीं रहा. 17 रन पर आउट हुए. वही नीतीश रेड्डी ने आखिरी में 37 रन की पारी खेल कर जीत के करीब लाकर आउट हुए और भारत को इस मैच में 4 विकेट से जीत मिली.
अर्शदीप, प्रसिद्ध हर्षित की तिकड़ी के आगे अफ़्रीकी ए टीम ने जबर्दस्त दिया टक्कर
साउथ अफ्रीका ए (IND A vs SA A) की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. और भारतीय गेंदबाजी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. साउथ अफ्रीका की टीम के शुरुआत में ही अर्शदीप सिंह ने झटका दे दिया. 0 रन पर हो 2 विकेट गिरा दिए और 1 रन बनने तक रनआउट के साथ ही 3 विकेट हो गए याने 1 रन पर 3 विकेट गिरा दिए.
लेकिन अफ़्रीकी टीम ने हार नहीं मानी और टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने के बावजूद टीम के लिए डेलानो पोटगीटर ने 90 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा ब्योर्न फोर्टुइन ने 59 रनों का योगदान दिया. 3 खिलाड़ी ने अर्धशतक ठोके वही अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा 2-2 विकेट हासिल किया.
ALSO READ:LA ओलंपिक 2028 का शेड्यूल हुआ जारी, पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब होगा फाइनल मैच
