Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुरेल ने 140, देवदत्त पद्दिकल ने भी 150 रन ठोक बचायी श्रेयस की लाज, जानिये पहले टेस्ट में किसे मिली जीत

IND A vs AUS A
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुरेल ने 150, देवदत्त पद्दिकल ने भी 140 रन ठोक बचायी श्रेयस की लाज, जानिये पहले टेस्ट में किसे मिली जीत

एशिया कप में भारतीय टीम का आज मुकाबला खेला जाना है, वही भारत में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मौजूदा है. दरअसल इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मैच 2 अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने है जिसका पहला मैच लखनऊ में खेला गया. श्रेयस अय्यर इंडिया ए के कप्तान है तो वही टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी को मौका मिला है. दूसरे टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यही खेला जाना है वही इसके बाद दोनों टीम के बीच कानपूर में वनडे मुकाबले खेलेंगे.

पहले टेस्ट मैच जो 4 दिन का था उसके बारे में बात करे तो. पहले बल्लेबाजी करने ऑस्ट्रेलिया ए उतरी. और 532 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 532/2 पर अपनी पारी घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके युवा ओपनर सैम कोन्सटास और जोश फिलिप ने शतकीय पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुरेल ने 140, देवदत्त पद्दिकल ने भी 150 रन ठोके

पहले मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम के तरफ से अभिमन्यु इश्वरन और एन जगदीशन उतरे, अभिमन्यु कुछ खास नहीं कर सके 44 रन पर आउट हुए वही  तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की तरफ से ध्रुव जुरेल शतक लगा चुके थे वहीं पडिक्कल 88 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन जैसे ही चौथे दिन का खेल शुरू हुआ पडिक्कल ने 199 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की और इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए. जुरेल की बात करें तो वह 197 गेंदों में 140 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 281 गेंदों पर 150 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजो ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. और भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 531 रन बनाकर पारी घोषित की.

बाद में विपक्षी टीम को भी बल्लेबाजी के आमंत्रित किया और ऑस्ट्रेलिया ए को अच्छी शुरुआत मिली. भारत एक भी विकेट हासिल नहीं कर सका तभी यह मैच ड्रा करार दिया गया है.

श्रेयस हुए फ्लॉप गेंदबाजी में नहीं दिखी धार

इस सीरीज में इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे थे लेकी हाल ही में दलीप ट्रॉफी और इस मुकाबले में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस मैच में 8 रन बनाकर आउट हुए. दलीप ट्रॉफी में 25 रन और 8 रन बना सके थे.

ALSO READ:सुपर 4 में पहुंचने के बाद बदल गयी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, दुबे बाहर, अर्शदीप को मौका, सूर्या ने अपने जिगरी को किया कुर्बान

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...