Ruturaj Gaikwad India A captain

नवंबर में भारत के लिए बेहद अहम दौरा शुरू होने वाला है, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिहाज से निर्णायक मानी जा रही है। हालांकि, भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, खबरें हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी महीने के अंत से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वो टीम इंडिया ए की कप्तानी कर सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ होंगे भारतीय टीम के कप्तान

हाल के दिनों में खबरें सामने आई हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। हालांकि, यह साफ कर दिया गया है कि ऋतुराज बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कप्तानी नहीं करेंगे और ना ही वे रोहित शर्मा की जगह लेने वाले हैं। असल में, भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच में ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया ए की कप्तानी कर सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ का नाम इस समय क्रिकेट जगत में काफी चर्चा में है। एशियाई खेलों में उनकी कप्तानी में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा, आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को सात मैचों में जीत दिलाई थी।

फिलहाल, वे रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जहां हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 86 रनों की शानदार पारी खेली।

अभिमन्यु ईश्वरन और अभिषेक शर्मा समेत कई युवा खिलाड़ियों को मौका

अगर गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में कप्तानी करते हैं, तो उनकी प्राथमिकता नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मौके देना होगी। ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिमन्यु ईश्वरन और अभिषेक शर्मा संभाल सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, रियान पराग, निकिन जोस और साई सुदर्शन जैसे युवा चेहरे नजर आ सकते हैं।

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा और अनुज रावत को मिल सकती है, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर शाहबाज अहमद और राजवर्धन हंगरगेकर का चयन संभावित है। तेज गेंदबाजी में संदीप शर्मा, यश ठाकुर और यश दयाल के नाम चर्चा में हैं, वहीं साई किशोर और प्रभसिमरन सिंह भी स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।

22 नवंबर से शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा और सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी 2025 से शुरू होगा। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह तय करेगी कि क्या टीम इंडिया लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी या नहीं।

कुछ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 16 सदस्यीय टीम इंडिया ए

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, निकिन जोस, साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, संदीप शर्मा, यश ठाकुर, यश दयाल, प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, पांच दिन में एक दिन भी नही हो पायेगा मैच, बड़ी वजह से आई सामने