Ajit Agarkar Team India

Ajit Agarkar: भारतीय टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आई है. टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन की वजह टीम इंडिया का खराब टीम चयन है.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम को और खासकर टीम इंडिया के कोच, कप्तान और चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इन तीनो को बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से अल्टीमेटम दिया गया है और अगर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम का प्रदर्शन खराब रहा तो इनकी छुट्टी तय है.

Ajit Agarkar की जगह पर मंडरा रहा खतरा

भारतीय टीम ने जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता था, तो उसका पूरा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा कोच राहुल द्रविड़ (Rohit Sharma and Rahul Dravid) को दिया गया, लेकिन इस दौरान बहुत कम ही लोग ऐसे थे जिन्होंने भारत की जीत का श्रेय अजित अगरकर को दिया हो, लेकिन अब जब भारतीय टीम का बुरा दौर शुरू हुआ है, तो अजित अगरकर की मुसीबत बढ़ती जा रही है.

अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के खराब टीम चयन को ही टीम इंडिया के हार की वजह माना जा रहा है. भारतीय टीम को पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारना पड़ा, इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज में सभी मैच गंवा दिए, जिसके बाद ऐसा पहली बार हुआ था जब भारत को 12 सालों में टेस्ट सीरीज गंवाना पड़ा हो. वहीं 10 सालों में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

ऐसे में अब अगर टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतर प्रदर्शन नही किया तो भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है.

अजित अगरकर हटे तो वीरेंद्र सहवाग आ सकते हैं नजर

भारतीय टीम को अगले महीने से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है, उसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, अगर टीम इंडिया ने इन 3 टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन नही किया तो अजित अगरकर (Ajit Agarkar) का पत्ता कट सकता है. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता को इन टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम का चयन करना है, इसके लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के चोट को देखते हुए आईसीसी से 18 से 19 जनवरी तक का समय माँगा है.

अगर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) बतौर चयनकर्ता अपने पद से इस्तीफा देते हैं या फिर बीसीसीआई उन्हें हटाती है, तो गौतम गंभीर को अपने पूर्व ओपनिंग पार्टनर वीरेंद्र सहवाग का साथ मिल सकता है, गौतम गंभीर को विश्व कप 2027 तक के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया है. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने कई बार कोच पद के लिए आवेदन किया है, लेकिन वो कोच नही बन सके हैं. ऐसे में वो बतौर मुख्य चयनकर्ता बीसीसीआई और भारतीय टीम की सेवा कर सकते हैं और बिना किसी दबाव के एक मजबूत टीम का गठन कर सकते हैं.

ALSO READ: Team India के इन 3 खिलाड़ियों के लिए अनलकी होगा 2025, ना चाहते हुए करना पड़ेगा संन्यास का ऐलान!