टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने सोमवार को सुपर 8 के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 24 रन से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
यह टीम इंडिया (Team India) की इस टूर्नामेंट में छठवीं जीत है जबकि लगातार तीसरी जीत है। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड (England Cricket Team) से होगा।
सेमीफाइनल नहीं अब सीधे फाइनल खेलेगी Team India
भारतीय टीम अब सेमीफाइनल खेले बिना सीधे फाइनल खेलते हुए नजर आ सकती है। टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को गुयाना में इंग्लैंड के खिलाफ है। लेकिन इस मुकाबले के दिन बारिश की संभावना 90 प्रतिशत से ज्यादा है। इस मैच के लिए रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है। इस मैच के लिए 250 मिनट एक्स्ट्रा रखे गए।
इतने समय में भी अगर पूरा मैच नहीं हो पाता है तो भारतीय टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। आईसीसी ने टी20 विश्व कप के शुरू होने के पहले घोषणा की थी यदि सेमीफाइनल में मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता है, तो टेबल पर टाॅप वाली फाइनल में पहुंच जाएगी और यह टीम भारतीय टीम क्योंकि टीम इंडिया ने सुपर 8 टेबल में टाॅप पर फिनिश किया है।
Team India ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया
भारतीय टीम ने सुपर 8 के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रन की धुआंधार पारी खेली।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया 181 रन ही बना सकी। ट्रेविस हेड ने 79 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी नाकाफी रही। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। यह भारतीय टीम की सुपर 8 में लगातार तीसरी जीत थी।