Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऋषभ पंत बाकी 2 टेस्ट मैचों से बाहर, 10 मैचों में 960 रन बनाने वाले 25 साल के इस खिलाड़ी को मौका!

Rishabh Pant Team India Yash Rathod
ऋषभ पंत बाकी 2 टेस्ट मैचों से बाहर, 10 मैचों में 960 रन बनाने वाले 25 साल के इस खिलाड़ी को मौका!

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारत (Team India) को बड़ा झटका उस समय लगा, जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए. ऋषभ पंत की जगह इंग्लैंड की पहली पारी में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel), भारत के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आए.

हालांकि टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए और दिन का खेल खत्म होने तक 33 गेंदों में 3 चौके की मदद से 19 रन बना चुके हैं. हालांकि अगर उनकी चोट गंभीर रही तो उन्हें आगे के मैचों से बाहर किया जा सकता है.

Rishabh Pant की चोट रही गंभीर तो बाकी 2 मैचों से होंगे बाहर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का चोटिल होना भारत के लिए अच्छी खबर नही है. ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए जरुर आए हैं, लेकिन उनकी चोट कैसी है इस पर कोई अधिकारिक बयान नही आया है. ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान थोड़े असहज दिख रहे हैं, उन्होंने कई बार अपनी अंगुली की चोट को देखा और पूरी तरह से फिट नजर नही आ रहे हैं.

आईसीसी के नए नियम के अनुसार अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के लिए नहीं आते तो भारत को सिर्फ 10 खिलाड़ियों को ही बल्लेबाजी का मौका मिला, किसी अतिरिक्त बल्लेबाज को ऋषभ पंत के जगह टीम में शामिल नही किया जा सकता है, ऐसे में दूसरे दिन के अंत में जब शुभमन गिल का विकेट गिरा तो ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा.

ऐसे में अगर बाकी 2 टेस्ट मैच से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर होते हैं, तो उनकी जगह बीसीसीआई को रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा, वहीं टीम इंडिया के पास बैकअप विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल और केएल राहुल मौजूद हैं.

रणजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले यश राठौड़ को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ऋषभ पंत चोटिल होकर बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह यश राठौड़ को मौका मिल सकता है, जिनका प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बेहद शानदार था. यश राठौड़ ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, इस खिलाड़ी ने 10 मैच की 18 पारियों में 53.33 की शानदार औसत के साथ कुल 960 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 3 अर्द्धशतक जड़े थे.

यश राठौड़ के प्रदर्शन पर एक नजर

प्रारूप मैच पारियां नाबाद रन उच्चतम स्कोर औसत गेंदें खेलीं स्ट्राइक रेट 100s 50s चौके
प्रथम श्रेणी 18 31 0 1505 151 48.54 2642 56.96 6 6 151
लिस्ट ए 24 23 5 859 138* 47.72 962 89.29 3 2 89
टी20 2 2 0 42 36 21 40 105 0 0 5

ALSO READ: ओवल में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे ये 3 खिलाड़ी, 4 अगस्त को इंग्लैंड में एक साथ करेंगे संन्यास का ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...