Gautam Gambhir Team India Coach

Gautam Gambhir, Team India, BCCI: आगामी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए एक नए कोच की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए बीसीसीआई ने कोच के नए आवेदन मांगना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है।

यदि ऐसा होता है, तो भारतीय टीम में जल्द ही तीन खिलाड़ी है जो डेब्यू कर सकते हैं, आईए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में

Gautam Gambhir के कोच बनते ही रियान पराग की लग सकती है लॉटरी

22 साल के रियान पराग ने इस साल अपने प्रदर्शन से सभी को हैरत में डाल दिया है। वह लगातार अपने बल्ले से राजस्थान रॉयल्स के लिए खूब रन बना रहे हैं और इस सीजन पर अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

उन्होंने अब तक 17वें सीजन में अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं।  जिसमें 59.00 शानदार औसत से 531 रन बनाए लिए हैं। अभी प्लेऑफ बाकी जिसमें उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि बड़ी पारी खेल 600 रनों का आंकड़ा पार किया जाए। उनके इस प्रदर्शन देखते हुए यदि गौतम गंभीर कोच बनते हैं, तो उन्हें जरूर मौका मिलेगा।

अभिषेक शर्मा भी खटखटा रहे टीम इंडिया के दरवाजे

सनराइजर्स हैदराबाद के 22 वर्ष कोटक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस साल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है वह सेट के साथ मिलकर लगातार अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिला रहे हैं। वह अपने छक्के की काबिलियत से सभी को काफी प्रसन्न कर रहे हैं।

लखनऊ के खिलाफ अभिषेक ने नाबाद 28 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 68 रन को सिर्फ चौके छक्को से आए थे।

इसके अलावा वें अब तक 40 छक्के जड़ चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद जल्द ही उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है।

LSG के मयंक यादव की गौतम गंभीर करा सकते हैं टीम इंडिया में एंट्री

इस साल यदि किसी तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है, तो वह है लखनऊ सुपर जायंटस के मयंक यादव, जिन्होंने इस साल अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। उन्होंने इस सीजन आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था।

उन्होंने अपने पहले ही मैच में 155 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को हैरान कर दिया था। उनकी स्पीड देखकर हर कोई हैरान था। उन्होंने अपनी लाइन लेंथ से भी सभी को खासा प्रभावित किया था।

ALSO READ: टी20 विश्वकप से महज 7 दिन पहले भारतीय विकेटकीपर ने किया संन्यास का ऐलान! फैंस को लगा 440 वोल्ट झटका