WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली गई, इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली तो वहीं 3 मैचों में शिकस्त झेलना पड़ा. इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस से लगभग बाहर हो गई है.
भारतीय फैंस के मन में अभी भी ये सवाल है कि क्या टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में अभी भी जगह बना सकती है, तो आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब.
WTC Points Table में क्या है टीमों की स्थिति
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पिनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर नजर डालें तो मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) 11 मैचों में 7 जीत और 3 हार एवं 1 ड्रा के साथ 88 पॉइंट्स और 66.67 पीसीटी के साथ नंबर 1 पर है.
वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) है, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 मैचों में जीत और 4 में हार एवं 2 ड्रा के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर 2 पर है. ऑस्ट्रेलिया टीम का इस समय 130 पॉइंट्स और 63.73 पीसीटी है.
तीसरे स्थान पर भारतीय टीम है, टीम इंडिया ने इस चक्र में कुल 19 मैच खेले और इस दौरान उन्हें सिर्फ 9 मैचों में जीत नसीब हुई तो 8 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं 2 मैच ड्रा पर खत्म हुआ, इसके वजह से टीम इंडिया के 114 पॉइंट्स हैं, जबकि टीम का पीसीटी 50 का है.
इन 2 टीमों ने अधिकारिक तौर पर WTC Final में बनाई जगह
अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो 2 टीमों ने अधिकारिक तौर पर टीम फाइनल में जगह बना ली है. इन टीमों में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है. अब 11 जून को इन दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स में फाइनल मैच खेला जायेगा.
इसके साथ ही अब भारत, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम अधिकारिक तौर पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं, अब इन टीमों के पास अगले सीजन फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा.
भारतीय टीम अब किसी भी समीकरण के तरह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह नही बना सकती है. टीम इंडिया लगातार 2 बार फाइनल खेली थी.