Posted inक्रिकेट, न्यूज

गिल, बुमराह और हार्दिक नही, विश्व कप 2027 में सिर्फ इस 1 खिलाड़ी की पक्की है टीम इंडिया में जगह, गौतम गंभीर ने की पुष्टि

World Cup 2027 Team India
गिल, बुमराह और हार्दिक नही, विश्व कप 2027 में सिर्फ इस 1 खिलाड़ी की पक्की है टीम इंडिया में जगह, गौतम गंभीर ने की पुष्टि

आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) की तैयारी सभी टीमों ने शुरू कर दी है. भारतीय टीम इस बार साउथ अफ्रीका में होने वाले इस विश्व कप को हर हाल में जीतना चाहती है, इसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) के लिए विश्व कप का ख़िताब जीतना चाहती है.

विराट कोहली ने तो वैसे 2011 में इस ख़िताब पर कब्जा जमाया था, लेकिन रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा नही थे. अब इन दोनों खिलाड़ियों का ये अंतिम विश्व कप है और इसी वजह से टीम इंडिया इनके लिए विश्व कप 2027 (World Cup 2027) जीतना चाहती है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के World Cup 2027 खेलने पर है अनिश्चितता

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) पिछले 2 सीरीज से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का मानना है कि इन दोनों की जगह टीम इंडिया में पक्की नही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के विश्व कप 2027 (World Cup 2027) खेलने पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि

“सबसे पहले आप लोगों को ये समझना होगा कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है. अभी हमें वर्तमान में रहने की जरूरत है और ये ध्यान रखना है कि युवा खिलाड़ी टीम में उनकी जगह लेने के लिए आ रहे हैं.”

गौतम गंभीर के अनुसार सिर्फ इस खिलाड़ी की पक्की है जगह

भारतीय कोच गौतम गंभीर के अनुसार टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2027 में हर्षित राणा (Harshit Rana) का खेलना तय है. हर्षित राणा ने इन 3 मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ 1 मैच में बेहतर प्रदर्शन किया, उस दौरान उन्हें काफी रन भी पड़े, लेकिन गौतम गंभीर का मानना है कि हर्षित राणा विश्व कप 2027 (World Cup 2027) में भारत के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.

गौतम गंभीर ने हर्षित राणा की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को डेवलप करना चाहते हैं ताकि नंबर 8 पर हमें बल्लेबाजी में भी सपोर्ट मिले और टीम में बैलेंस बना रहे. 2 साल बाद साउथ अफ्रीका (World Cup 2027) का दौरा है, जहां 3 धाकड़ तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी. अगर हर्षित एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में विकसित होते रहते हैं, तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा फायदा होगा. जसप्रीत बुमराह की वापसी और इस सीरीज में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित के प्रदर्शन ने टीम को मजबूती दी. इन सभी को कम मौके मिले हैं, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.”

ALSO READ: शुभमन गिल बाहर! साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए बदला भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी, ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...