Posted inक्रिकेट, न्यूज

ICC ने बांग्लादेश पर लिया अंतिम फैसला, PCB ने भी दिया धोखा, ICC ने बांग्लादेश से कहा “अगर टी20 विश्व कप से….

ICC verdict on Bangladesh
ICC ने बांग्लादेश पर लिया अंतिम फैसला, PCB ने भी दिया धोखा, ICC ने बांग्लादेश से कहा "अगर टी20 विश्व कप से....
News on WhatsAppJoin Now

ICC verdict on Bangladesh Cricket Board: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी विवाद की वजह से आईसीसी (ICC) को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) में केकेआर (KKR) द्वारा 9.20 करोड़ में खरीदे गए मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को बांग्लादेश में हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार की वजह से बीसीसीआई ने रिलीज करने का फैसला किया था.

इसके बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Board) ने आईसीसी को पत्र लिखा कि उनके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है और इसी वजह वो अपने मैच भारत की जगह श्रीलंका में खेलना चाहती है. हालांकि आईसीसी ने हर बार बीसीबी को मना किया था और अब आईसीसी ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) पर अंतिम फैसला ले लिया है.

ICC ने Bangladesh को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय

आईसीसी ने बांग्लादेश को सिर्फ 1 दिन का समय दिया है कि वो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने या न खेलने पर अंतिम फैसला ले सकें. ईएसपीएन क्रिकइन्फों के मुताबिक आईसीसी ने बांग्लादेश बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेश सरकार को बताए कि अगर वो टी20 विश्व कप नही खेलना चाहते हैं, तो आईसीसी को बताए और उसके बाद से आईसीसी स्कॉटलैंड की टीम को मौका दे देगी.

इस फैसले के बाद मीटिंग में वोटिंग हुई, जिसमें ज्यादातर सदस्य किसी दूसरी टीम को शामिल करने के पक्ष में थे. आईसीसी ने बीसीबी को फैसला लेने के लिए एक और दिन का समय दिया है. ऐसे में आईसीसी पूरी तरह से बांग्लादेश के जगह पर स्कॉटलैंड को शामिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

सभी क्रिकेट बोर्ड हुए इस मीटिंग में शामिल

बांग्लादेश पर फैसला लेने के लिए आईसीसी ने सभी टेस्ट क्रिकेट नेशन के प्रतिनिधिओ को बुलाया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, माइक बेयर्ड, जिम्बाब्वे क्रिकेट अध्यक्ष तवेंगा मुकुहलानी, सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष किशोर शैलो, क्रिकेट आयरलैंड के अध्यक्ष ब्रायन मैकनीस, क्रिकेट न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि रोजर ट्वोस, ईसीबी अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधि मोहम्मद मूसाजी और क्रिकेट अफगानिस्तान के अध्यक्ष मीरवाइस अशरफ श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष शम्मी सिल्वा, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष भी शामिल हुए थे.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश का शेड्यूल

मैच तारीख स्थान विपक्षी टीम
पहला मैच 7 फरवरी, 2026 कोलकाता वेस्टइंडीज
दूसरा मैच 9 फरवरी, 2026 कोलकाता इटली
तीसरा मैच 14 फरवरी, 2026 कोलकाता इंग्लैंड
चौथा मैच 17 फरवरी, 2026 मुंबई नेपाल

 

ALSO READ: IND vs NZ: सूर्या ने टॉस हारते ही बदल दी अपनी प्लेइंग 11, श्रेयस, कुलदीप बाहर, ईशान और रिंकू की एंट्री, कहा “हम पहले…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...