Bangladesh: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले एक बड़ा विवाद सामने आ गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने आईसीसी (ICC) को पत्र लिखा है कि वो अपने मैच भारत में नही खेलना चाहता है. बांग्लादेश ने भारत पर आरोप लगाया है कि हमारे खिलाड़ियों को भारत में खतरा है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखा है कि वो भारत नही जाएंगे, अब इस पर आईसीसी का क्या फैसला है, इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं आईसीसी क्या फैसला ले सकती है.
आईसीसी ले सकती है ये भारत और Bangladesh विवाद पर ये फैसला
भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार के बाद हुए भारी विरोध के बाद बीसीसीआई ने फैसला लिया कि वो मुस्ताफिजुर रहमान को बैन करेंगे. बीसीसीआई ने अपना फैसला शाहरुख खान की केकेआर की टीम को निर्देश दिया कि वो मुस्ताफिजुर रहमान को तत्काल प्रभाव से रिलीज करें.
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत आने से मना किया और 4 जनवरी को आईसीसी को पत्र लिखा कि वो भारत आकर अपने मैच नही खेलना चाहता है. अब क्रिकबज की रिपोर्ट्स मानें तो आईसीसी बांग्लादेश की मांग पर गंभीरता से विचार कर रहा है. हालांकि अभी तक आईसीसी ने ऐसा कोई फैसला नही लिया है, लेकिन ऐसा होता है तो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का शेड्यूल बदल सकता है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में Bangladesh का शेड्यूल
बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज (7 फरवरी 2026 – ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
बांग्लादेश vs इटली (9 फरवरी 2026 – ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
इंग्लैंड vs बांग्लादेश (14 फरवरी 2026 – ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
बांग्लादेश vs नेपाल (17 फरवरी 2026 – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए Bangladesh की टीम
लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उपकप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम.
