Posted inक्रिकेट, न्यूज

ICC Test Rankings में हुआ बड़ा उठापटक, यशस्वी जायसवाल को बड़ा नुकसान, ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग

ICC Test Rankings Rishabh Pant

ICC Test Rankings Update: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ओवल के लंदन में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले ही आईसीसी ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में ऋषभ पंत के अलावा भारतीय खिलाड़ियों को नुकसान झेलना पड़ा है.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में जो रूट (Joe Root) ने शतकीय पारी के दम पर अपनी नंबर 1 की कुर्सी बरकरार रखी है, वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी 1 स्थान का फायदा हुआ है, जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को कोई ज्यादा फायदा नही हुआ है. वहीं भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को 3 स्थान का बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.

ICC Test Rankings के टॉप 4 में नहीं है कोई भारतीय

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) के नंबर 4 में कोई भी भारतीय खिलाड़ी मौजूद नही है. इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट नंबर 1 पर मौजूद हैं. जो रूट ने 904 की रेटिंग के साथ अपनी नंबर 1 की कुर्सी को बचाए रखा है. वहीं नंबर 2 पर न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन मौजूद हैं, जिन्होंने 867 की रेटिंग के साथ इस स्थान पर अपना अधिपत्य जमा रखा है.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में नंबर 3 पर इंग्लैंड के ही उपकप्तान हैरी ब्रूक मौजूद हैं, जिनकी 834 की रेटिंग है, वहीं नंबर 4 पर ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में शामिल स्टीव स्मिथ का कब्जा है है, जिनकी रेटिंग 816 की है.

ICC Test Rankings में 7वें स्थान पर हैं ऋषभ पंत

साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद टेस्ट मैच नही खेला है, लेकिन टेस्ट रैंकिंग में उन्हें फायदा हुआ है. 790 की रेटिंग के साथ टेम्बा बावुमा नंबर 5 पर मौजूद हैं. जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज कामेंदु मेंडिस को भी 1 स्थान का फायदा हुआ है और वो नंबर 6 पर पहुंच गये हैं.

इस लिस्ट में 7वें नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जिन्हें 1 स्थान का फायदा हुआ है और अब वो नंबर 7 पर पहुंच गए हैं, ऋषभ पंत की रेटिंग 776 की है और वो कामेंदु मेंडिस से मात्र 5 रेटिंग पीछे हैं.

यशस्वी जायसवाल को 3 स्थान का भारी नुकसान

यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से अच्छी लय में नही दिखे हैं. यशस्वी ने इंग्लैंड में लगातार बेहतर खेल नही दिखाया है और इसका उन्हें नुकसान हुआ है. यशस्वी जायसवाल को 3 अंको का नुकसान हुआ है और वो 5वें से सीधे 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जायसवाल की रेटिंग की बात करें तो वो 769 की है.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के पीछे ही हैं और इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर वो 754 की रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर मौजूद हैं. वहीं चौथे टेस्ट मैच में भारत को परेशान करने वाले बेन डकेट को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है और वो 5 स्थान की छलांग के साथ 10वें नंबर पर आ गये हैं, उनकी रेटिंग 743 की है.

ALSO READ: IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में हुए 3 बड़े बदलाव, कप्तान समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर, बुमराह और पंत को भारत ने दिया आराम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...