Posted inक्रिकेट, न्यूज

ICC टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए TEAM INDIA की बदल गयी जर्सी, नई जर्सी हुई लांच, रोहित शर्मा ने कहा- ’15 साल लग गए..”

ICC टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए TEAM INDIA की बदल गयी जर्सी, नई जर्सी हुई लांच, रोहित शर्मा ने कहा- '15 साल लग गए.."
ICC टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए TEAM INDIA की बदल गयी जर्सी, नई जर्सी हुई लांच, रोहित शर्मा ने कहा- '15 साल लग गए.."

TEAM INDIA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत दूसरा वनडे मैच रायपुर के मैदान में खेल रहा है इस बीच BCCI ने एक बड़ा ऐलान कर दिया. जहाँ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ. सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. वही फरवरी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए BCCI ने TEAM INDIA की जर्सी लांच कर दी. ICC ने टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. अब उसके बाद BCCI ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा.

ICC टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए TEAM INDIA की जर्सी लांच

TEAM INDIA की जर्सी लांच के समय भारतीय टीम भी मौजूद थी. रायपुर के मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच के इनिंग्स ब्रेक के दौरान इस जर्सी को लॉन्च किया गया. भारत के टी20 वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने BCCI सचिव देवजीत सैकिया और एडिडास के एक अधिकारी के साथ T20 वर्ल्ड कप के लिए TEAM INDIA की नई जर्सी की पहली झलक दिखाई. और एक बड़ा जर्सी बनाकर मैदान में लाया गया. जिसे फैंस के बीच लांच किया.

इस बार बदल गयी टी20 विश्वकप का जर्सी

TEAM INDIA की नई ​​जर्सी की बात की जाए तो इस पर पहले ही तरह ही गहरा नीला रंग छाया हुआ है. इसके अलावा किनारों पर नारंगी रंग है. दिलचस्प बात यह है कि भारत का झंडा यानी तिरंगा इस जर्सी के कॉलर पर आ गया है. कंधे पर सफेद पट्टियां हैं. इसके अलावा जर्सी पर नीले रंग की धारियां भी हैं. वही इसको रोहित और तिलक ने मीडिया के सामने लाया. इसके बाद रोहित ने बात भी की .

रोहित शर्मा ने लांच के वक्त दिया बयान

इस जर्सी लॉन्चिंग के मौके पर रोहित ने कहा, ‘2007 में T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद हमें इसे जीतने में 15 साल से ज्यादा लग गए. अब वर्ल्ड कप भारत में होगा और मेरी दुआएं हमेशा टीम के साथ हैं. यह एक रोमांचक टूर्नामेंट होने वाला है. मुझे यकीन है कि हर कोई टीम के साथ होगा, उन्हें सपोर्ट करेगा.’

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...