आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार टी20 विश्व कप 2026 भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम (Team India) पिछले बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी, तो इस बार भी टीम टी20 विश्व कप 2026 को जीतने के इरादे से ही मैदान में उतरने वाली है.
आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर हो सकते हैं. बीसीसीआई (BCCI) इनकी जगह किन्हें मौका देने वाली है, आइए जानते हैं.
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को ICC T20 World Cup 2026 से किया जा सकता है बाहर
भारतीय टीम इस टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में एक मजबूत टीम के साथ उतरने वाली है, लेकिन टीम इंडिया इतनी मजबूत है कि कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो प्लेइंग 11 तो दूर 15 सदस्यीय टीम में भी जगह बनाने में नाकामयाब रहेंगे, इन खिलाड़ियों में पहला नाम टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का है.
भारत के पास शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रूप में 2 विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज हैं और इन दोनों ने ही टीम इंडिया को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीताया था और यही खिलाड़ी ही भारत के लिए टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.
वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ ही टी20 विश्व कप 2026 में उतरने वाली है. ऐसे में ऋषभ पंत को टीम इंडिया से दूर रखा जा सकता है.
नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा का भी बाहर रहना तय
भारतीय टीम के नियमित आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के वापस आने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का बाहर होना तय है. नीतीश रेड्डी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से जुड़े हुए हैं, उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है, लेकिन हार्दिक पंड्या की तरह वो अभी मैच विनर खिलाड़ी नही बने हैं. नीतीश रेड्डी को अभी इसमें समय लग सकता है.
हर्षित राणा को भी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. हर्षित राणा (Harshit Rana) तेज गेंदबाजी आलराउंडर है और भारतीय टीम इस टी20 विश्व कप 2026 में 2 तेज गेंदबाजी आलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) और हार्दिक पंड्या के साथ मैदान में उतरने वाली है. वहीं स्पिन आलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम इंडिया में जगह मिलना तय है. इसके साथ ही बतौर स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को मौका देने वाली है.
