आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान अभी नही हुआ है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की तैयारी में लग चुकी है. टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की टीम इंडिया विजेता रही है, ऐसे में भारतीय टीम इस बार अपनी मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरने वाली है.
टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, ऐसे में खबरों की मानें तो उन्हें टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
शुभमन गिल पिछले 15 मैचों में बुरी तरह से रहे हैं फ्लॉप
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले शुभमन गिल को कोच गौतम गंभीर जबरदस्ती उन्हें टीम इंडिया में मौका देने की कोशिस कर रहे हैं. शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले 15 मैचों में नही सुधर सका है. भारतीय टीम के उपकप्तान पिछले 15 मैचों में कुछ खास नही कर सके हैं. शुभमन गिल के पिछले 15 मैचों में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 24.25 के औसत और 137.26 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 20, 10, 5, 47, 29, 4, 12, 37*, 5, 15, 46, 29*, 4, 0 और 28 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल का प्रदर्शन भारत के लिए मुसीबत बन रहा है. शुभमन गिल का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट में तो बेहतर है, लेकिन टी20 में वो खुद को फिट नही कर पा रहे हैं, लेकिन कोच गौतम गंभीर लगातार उन्हें मौका दे रहे हैं. हालांकि टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से कोच के इस पसंदीदा खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है.
T20 World Cup 2026 में ये खिलाड़ी हो सकता है नया कप्तान
शुभमन गिल से अगर टी20 की उपकप्तानी छिनी जाती है, तो उनके जगह पर टी20 के उपकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार अक्षर पटेल हैं, जिनसे उपकप्तानी छिनकर शुभमन गिल को सौंपी गई थी, अब अगर शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर किया जाता है, तो शुभमन गिल की जगह अक्षर पटेल को ही भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.
जनवरी 2025 में अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन एशिया कप 2025 से उनसे उप कप्तानी छीन ली गई. अक्षर पटेल ने अपनी उपकप्तानी में भारतीय टीम मैनेजमेंट को काफी इम्प्रेस किया है, वहीं बतौर आलराउंडर उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है.
