ICC T20 World Cup 2026: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के पहले ही मैच को 1-0 से अपने नाम कर लिया है. वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मैच 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में खेला जाना है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चूका है.
हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ऐसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नही दिया गया है, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया का ऐलान नही किया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं ये 3 खिलाड़ी T20 World Cup 2026 में आएंगे नजर
भारतीय टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ऐसे खिलाड़ियों को मौका नही दिया गया है, जिनकी वाइल्डकार्ड के तहत आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. ये तीनो ही खिलाड़ी भारतीय टीम की टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम में नजर आने वाले हैं.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन वैसे तो टी20 फ़ॉर्मेट में बेहतर रहा है. हालांकि जितेश शर्मा और संजू सैमसन को उनसे पहले मौका दिया जा रहा है, जो समझ से परे है. हलाकि टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत इन दोनों खिलाड़ियों से विस्फोटक टी20 बल्लेबाज हैं, जो अकेले ही मैच का परिणाम बदलने की क्षमता रखते हैं.
यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में दूसरा नाम यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का है, जो टी20 विश्व कप 2026 में बतौर रिजर्व ओपनर नजर आ सकते हैं. यशस्वी जायसवाल के टी20 आंकड़े शुभमन गिल से भी बेहतर हैं, लेकिन कोच गौतम गंभीर की मेहरबानी होने की वजह से यशस्वी जायसवाल से पहले शुभमन गिल को मौके दिए जा रहे हैं.
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले लगातार मौका दिया जा रहा था, लेकिन अचानक से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया है. रिंकू सिंह भारत के सबसे घातक मैच फिनिशर में से एक हैं और उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
