Posted inक्रिकेट, न्यूज

T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी और यशस्वी नजरअंदाज, इन 15 खिलाड़ियों को मौका

ICC T20 World Cup 2026 Team India BCCI Akash Chopra

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है, पिछले बार इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम (Team India) ने अपने नाम किया था. एक बार फिर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है. आज बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम का ऐलान करने वाली है.

इससे पहले भारत के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में से एक रहे पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने अपनी टीम का ऐलान किया है. आकाश चोपड़ा ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चुनाव किया है.

आकाश चोपड़ा ने इन 3 खिलाड़ियों को चुना ओपनर

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Abhishek Sharma and Shubman Gill) के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर ओपनर बल्लेबाज चुना है. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 5वें मैच में संजू सैमसन के प्रदर्शन के बाद साफ है कि अब संजू सैमसन ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

इसके साथ ही बतौर विकेटकीपर आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा को भी चुना है. इसके साथ ही टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी. हालांकि सूर्यकुमार यादव के सहायक उपकप्तान कौन होंगे, इसके बारे में आकाश चोपड़ा ने कुछ नहीं कहा है. आकाश चोपड़ा ने तिलक वर्मा को भी अपनी टीम में शामिल किया है.

ICC T20 World Cup 2026 के लिए इन आलराउंडर्स और गेंदबाजों को मौका

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए आकाश चोपड़ा ने बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को चुना है, इनमे से 3 खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. वहीं बतौर स्पिनर आकाश चोपड़ा की टीम में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है.

आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज अपनी टीम में शामिल किया है. आकाश चोपड़ा की टीम में मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को नजरअंदाज किया गया है.

आकाश चोपड़ा ने चुनी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

ALSO READ: IND vs SA: 1-3 से सीरीज हारकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ले गए एडेन मार्करम, कहा “भारतीय टीम का सामना…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...