Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने किया इंग्लैंड के लिए खेलने का फैसला, साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

ICC T20 World Cup 2026 Pakistan Team PCB
टी20 विश्व कप 2026 से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने किया इंग्लैंड के लिए खेलने का फैसला, साइन किया कॉन्ट्रैक्ट
News on WhatsAppJoin Now

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेला जाना है. इसके पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की तरफ से अपडेट आया है कि पाकिस्तान का तेज गेंदबाज अब इंग्लैंड (England Cricket Team) के लिए खेलते दिखेगा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अली (Mohammad Ali) ने इंग्लैंड की क्लब क्रिकेट नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) से समर सीजन के 2 महीने में खेलने की इच्छा जताई और कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

मोहम्मद अली ने साल 2026 में इंग्लिश डोमेस्टिक सीजन के आखिरी दो महीनों के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और अब वो नॉटिंघमशायर के लिए रोथेसे काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक वन-डे कप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

T20 World Cup 2026 से पहले मोहम्मद अली ने कही ये बात

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए अभी तक पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान नही किया है. पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी सम्भावित टीम आईसीसी को भेज दिया है. अब मोहम्मद अली ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले नॉटिंघमशायर के साथ डील साइन करने के बाद कहा कि

“मैं हमेशा से ही काउंटी क्रिकेट में खेलकर इंग्लिश परिस्थितियों का अनुभव लेना चाहता था. इसी वजह से मैं इस मौके को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं.”

मोहम्मद अली ने अपने बयान में आगे कहा कि

“रेड बॉल क्रिकेट और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खेलना रोमांचक रहा है. मैं सीजन में टीम में अहम योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.”

पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं मोहम्मद अली

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अली पिछले 9 महीने से पाकिस्तान टीम से बाहर हैं. मोहम्मद अली ने पाकिस्तान के लिए तीनो फ़ॉर्मेट में डेब्यू किया है. पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट मैच, 1 वनडे मैच और 3 टी20 मैच खेले हैं. मोहम्मद अली ने इस दौरान 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट झटका है, वहीं 1 वनडे मैच में उन्होंने 1 विकेट जबकि 3 टी20 मैचों में 1 विकेट झटका है.

मोहम्मद अली को मार्च 2025 के बाद अब तक पाकिस्तान टीम में मौका नही मिला है और ये साफ है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में पाकिस्तान की टीम में उन्हें मौका नही मिलेगा.

ALSO READ: तिलक वर्मा ने अपनी सर्जरी और वापसी पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक कर सकेंगे अब मैदान में वापसी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...