बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर होने के बाद अब इस टूर्नामेंट का शेड्यूल बदल गया है. आईसीसी ने नए शेड्यूल का ऐलान किया है. बांग्लादेश सुरक्षा कारणों का हवाला देकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गया है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में एक नई टीम की एंट्री हो चुकी है.
बांग्लादेश की जगह पर आईसीसी ने स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) को इस टूर्नामेंट में शामिल किया है. स्कॉटलैंड की टीम को अब बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी में जगह दी गई है, जहां उसका सामना इंग्लैंड, इटली, वेस्ट इंडीज़ और नेपाल के साथ होगा.
आईसीसीट टी20 विश्व कप के शेड्यूल में हल्का बदलाव
आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में बस हल्का बदलाव किया गया है. बांग्लादेश की जगह पर बस ग्रुप सी में स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया गया है. आईसीसी ने इसके साथ ये भी कहा कि बाकि मैच की तारीखें, वक्त और ग्रुप स्ट्रक्चर सहित बाकी सभी चीजें पहले की तरह ही हैं.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में स्कॉटलैंड की टीम बांग्लादेश के तय शेड्यूल पर सभी मैच खेलेगी. स्कॉटलैंड की टीम अब अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेलने वाली है. वहीं दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को इटली के खिलाफ कोलकाता और फिर तीसरा मुकाबला 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ भी कोलकाता में खेलने वाली है.
वहीं स्कॉटलैंड की टीम अपना अंतिम मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेलेगी. वहीं बाकी सभी 3 ग्रुप के शेड्यूल और जगह में कोई बदलाव नही हुआ है, बाकी सभी मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार खेलने वाली है.
नीचे देखें ICC T20 World Cup 2026 का नया अपडेटेड शेड्यूल
आईसीसी ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल में बदलाव हो गया है. आईसीसी ने नये अपडेटेड शेड्यूल को सार्वजनिक किया है.
The updated fixtures list for the Men’s #T20WorldCup 2026 📋
More details ➡️ https://t.co/M61nOzx2fF pic.twitter.com/deynITDuV3
— ICC (@ICC) January 24, 2026
स्कॉटलैंड ने जताई ICC T20 World Cup 2026 में जगह मिलने पर खुशी
स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में जगह मिलने पर खुशी जाहिर की है. स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि
“आज सुबह मुझे आईसीसी से एक लेटर मिला, जिसमें पूछा गया था कि क्या हमारी पुरुष टीम पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेगी, और हमने इसे स्वीकार कर लिया है.हम इस इनविटेशन के लिए आईसीसी के आभारी हैं. ये स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के लिए लाखों सपोर्ट्स के सामने ग्लोबल स्टेज पर मुकाबला करने का एक रोमांचक मौका है. हम ये भी मानते हैं कि ये मौका मुश्किल और अनोखे हालात के कारण मिला है.”
