Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 के लिए शेड्यूल आया सामने, इस दिन कोलंबो में होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

T20 World Cup 2026 IND vs PAK
टी20 विश्व कप 2026 के लिए शेड्यूल आया सामने, इस दिन कोलंबो में होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) इस बार भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने इसके लिए कमर कस ली है. भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की विजेता रही है, ऐसे में टीम इंडिया इस साल भी ये टूर्नामेंट अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप जीतना बेहद आसान होने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया मौजूदा समय में दुनिया की सबसे मजबूत टीम है.

अब टी20 विश्व कप 2026 का सम्भावित शेड्यूल (ICC T20 World Cup 2026 Schedule) आ गया है, अभी तक इस पर आईसीसी ने अंतिम मोहर नही लगाई है, लेकिन टी20 विश्व कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के भिडंत की डेट सामने आ गई है.

ICC T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच सिर्फ भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए ही नही बल्कि आईसीसी और ब्रॉडकास्टर के लिए भी बड़ा मैच होता है और यही वजह है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का मैच टी20 विश्व कप 2026 में भी रखा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 फरवरी को कोलंबो में आमने-सामने होंगी.

भारत और पाकिस्तान का मैच विश्व कप में किसी भी फ़ॉर्मेट में हो टीम इंडिया की जीत पक्की होती है. हालांकि पाकिस्तान हर बार जीत के इरादे से मैदान में उतरता है और उसके खिलाड़ी काफी आक्रामक दीखते हैं. अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी और ये मैच एक ब्लॉकबस्टर मैच होने की पूरी उम्मीद है.

भारतीय टीम के 2 मैच हैं फिक्स

भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में अपना पहला मैच USA के खिलाफ खेलने वाली है. वहीं भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 फरवरी को कोलंबो में खेलने वाली हैं. वहीं अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही तो 5 मार्च को वानखेड़े में अपना मैच खेलते नजर आने वाली है.

वहीं अगर टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2026 के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही तो भारतीय टीम अपना फाइनल मुकाबला उसी मैदान में खेलेगी जिसमे उसने आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल खेला था और इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

ALSO READ: Jitesh Sharma: “वो पॉवरप्ले का खिलाड़ी, मै हिट..”, जितेश शर्मा ने बताया क्यों सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को नहीं दिया मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...