Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, ECB ने सभी को चौंकाते हुए 3 बड़े खिलाड़ियों को किया बाहर

ICC T20 World Cup 2026 ECB
टी20 विश्व कप 2026 के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, ECB ने सभी को चौंकाते हुए 3 बड़े खिलाड़ियों को किया बाहर
News on WhatsAppJoin Now

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए सभी देश एक के बाद एक करके अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले श्रीलंका और भारत ने अपनी टीम का ऐलान किया. अब इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने भी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इन खिलाड़ियों में एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद के एक 13 करोड़ी खिलाड़ी को बाहर कर दिया है.

इंग्लैंड ने सभी को हैरान करते हुए अपनी टीम से मार्क वुड, जैमी स्मिथ और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों को बाहर करके सभी को चौंका दिया है. इंग्लैंड की टीम ने किन 15 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दिया है, आइए जानते हैं.

हैरी ब्रूक को इंग्लैंड ने बनाया अपना कप्तान

इंग्लैंड की टीम ने इस टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए अपनी टीम का कप्तान सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को बनाया है. इंग्लैंड की टीम में ब्रायडन कार्स, जोश टंग, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, सैम कर्रन और ल्यूक वुड के रूप में 6 घातक गेंदबाजों को मौका दिया गया है.

हालांकि हैरान की बात है कि टी20 के सबसे विस्फोटक आलराउंडर में से एक लियाम लिविंगस्टोन को जगह नही दी है, वहीं आईपीएल में ये खिलाड़ी काव्या मारन (Kavya Maran) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. काव्या मारन ने उन्हें 13 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल कर रखा है.

इंग्लैंड की टीम रैंकिंग में टी20 में तीसरे स्थान पर है

आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर 1 पर मौजूद है. भारतीय टीम ने पिछले 2 सालों से इस स्थान पर कब्जा जमा रखा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक भी सीरीज न हारने की वजह से ये रैंकिंग और मजबूत बनी हुई है. वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है.

तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है, इंग्लैंड की टीम ने 45 मैचों में 11609 पॉइंट्स और 258 पॉइंट्स के साथ नंबर 3 पर मौजूद है. इंग्लैंड की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए एक मजबूत टीम का ऐलान किया है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड की टीम कुछ खास कर पाती है या नहीं.

ICC T20 World Cup 2026 के लिए इंग्लैंड की टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, विल जैक्स, फिल साल्ट (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, जैकेब बीथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कर्रन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जोश टंग और ल्यूक वुड.

ALSO READ: गौतम गंभीर की जगह क्या वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के नए टेस्ट कोच? BCCI ने दिया आधिकारिक बयान कही ये बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...