Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने दिया रिएक्शन कहा “BCCI ने ICC….

Mithun Manhas ICC T20 World Cup 2026 Bangladesh
बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने दिया रिएक्शन कहा "BCCI ने ICC....
News on WhatsAppJoin Now

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब सिर्फ 2 हफ्ते का समय शेष बचा हुआ है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन इस बार श्रीलंका और भारत के संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के प्रभाव में आकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से अपना नाम वापस ले लिया है.

बांग्लादेश के आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर होने के बाद बीसीबी अध्यक्ष ने जमकर आईसीसी और बीसीसीआई को खरी खोटी सुनाई, लेकिन अब इस मामले में BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने चुप्पी तोड़ी है.

BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने बांग्लादेश के ICC T20 World Cup 2026 से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी की बुधवार को एक मीटिंग हुई, जिसमे आईसीसी ने बीसीबी को 24 घंटे का समय दिया कि अगर उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में हिस्सा लेना चाहते हैं या नही. गुरुवार को बांग्लादेश की सरकार ने अपना नाम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है. बांग्लादेश अपने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के मैच भारत के बाहर श्रीलंका में खेलना चाहता था, लेकिन आईसीसी ने साफ तौर पर मना कर दिया.

इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच आज रायपुर में खेला जाना है. इस मैच को देखने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ये मैच देखने के लिए रायपुर पहुंचे, जिस पर उनसे बांग्लादेश के टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर इसे इग्नोर कर दिया और कहा कि “यहां मै बस भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेलने आया हूँ.”

बीसीसीआई ने साध रखी है इस मामले पर चुप्पी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में जब से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम भेजने से मना किया है, तब से बीसीसीआई और खासकर बीसीसीआई प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास ने चुप्पी साध रखी है. बीसीसीआई ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड लगातार भारत और बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगा रहा है.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने बीसीसीआई और भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि

 “आईसीसी सुरक्षा के मुद्दे पर हमें समझने में नाकाम रहा है. आईसीसी ने हमारी शिकायतों पर कोई रुख नहीं अपनाया है. यहां तक कि भारत सरकार ने भी हमसे कोई बातचीत नहीं की और न ही हमारी चिंताओं को दूर करने की कोशिश की.”

ALSO READ: ग्रीम स्मिथ ने अपने देश साउथ अफ्रीका को नजरअंदाज कर बताया किन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप 2026 का फाइनल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...