अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आगाज 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगा. आईसीसी (ICC) ने 27 मई 2024 से लेकर 1 जून 2024 तक 17 देशों के बीच कुल 16 अभ्यास मैच शेड्यूल किए थे.
इस दौरान भारतीय टीम (Team India) को सिर्फ 1 अभ्यास मैच खेलने का मौका मिला है. भारतीय टीम को 1 जून 2024 को अपना अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) का ये मैच 1 जून 2024 को शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा.
कब और कहां खेला जायेगा भारत और बांग्लादेश के बीच ICC T20 World Cup 2024 का अभ्यास मैच
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच ये आखिरी अभ्यास मैच होगा. इस अभ्यास मैच के साथ ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का अभ्यास मैच खत्म हो जायेगा और पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच 2 जून 2024 को डलास में खेला जायेगा.
बात करें अगर भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच की तो ये मैच नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिय में खेला जाएगा. वहीं अगर भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के समय की बात करें तो इस अभ्यास मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा और 8:00 बजे मैच शुरू होगा.
कब और कैसे लाइव देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच का अभ्यास मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के लाइव टेलीकास्ट के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं, ऐसे में आप इस अभ्यास मैच का लाइव प्रासरण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
इसके अलावा अगर इसके लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. साथ ही इससे जुड़ी खबरें आप trendbihar.com पर पढ़ सकते हैं.
वहीं भारतीय टीम के विश्व कप शुरुआत मैच की बात करें तो भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून 2024 को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम ओ अगर अपना ग्रुप टॉप करना है, तो उसे हर हाल में पाकिस्तान और आयरलैंड को शिकस्त देना होगा.