ICC T20 WORLD CUP 2024 FINAL

1 जून 2024 से टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने वाली है. टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी इस बार  वेस्टइंडीज और यूएसए की सह-मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून 2024 को खेला जायेगा. अब ऐसे में ये सवाल उठने लगा है कि अगर 29 जून 2024 को बारिश या फिर किसी वजह से मैच रद्द हुआ तो विजेता टीम का फैसला कैसे होगा. अब आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे की घोषणा की है.

बारिश या किसी वजह से रद्द हुआ टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल तो कैसे होगा विजेता का फैसला

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा हुआ है. जून के महीने में वेस्टइंडीज में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है, जो बेहद ही बेहाल करने वाली होती है. इस दौरान बारिश की भी सम्भावना ज्यादा होती है.

ऐसे में ये तो संभव है कि बारिश की वजह से सेमीफाइनल और फाइनल मैच बाधित हो सकते हैं. ऐसे में आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे रखा है, लेकिन आईसीसी से एक बड़ी गलती हो गई है. क्रिकेट के इस कुंभ का पहला सेमीफाइनल मैच 26 जून को खेला जायेगा वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जायेगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेगा.

अगर बारिश की वजह से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एक दिन आगे खिसका तो दूसरा सेमीफाइनल खेलने वाली टीम को बहुत बड़ी समस्या हो सकती है. दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को 24 घंटे के भीतर जॉर्जटाउन से बारबाडोस की दूरी तय करनी होगी, जो 750 किमी से भी अधिक है. इस तरह फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम को आराम के लिए बिल्कुल समय नहीं मिल पाएगा.

क्या 1 दिन आगे बढ़ सकता है फाइनल का दिन

अगर दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऐसी स्थिति बनती है, तो हो सकता है कि फाइनल मुकाबला 1 दिन बाद खेला जाए. हालांकि आईसीसी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. हालांकि अगर फाइनल वाले दिन भी बारिश होती है, तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. इस दशा में फाइनल मुकाबला 30 जून 2024 को खेला जाएगा.

ALSO READ: राहुल द्रविड़ की होगी भारतीय टीम से छुट्टी, Team India को मिलेगा नया कोच, BCCI ने नये कोच के लिए रखी है ये योग्यता