TEAM INDIA RAHUL DRAVID

बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह किसी और को भारतीय टीम (Team India) का कोच बनाने का फैसला कर लिया है. बीसीसीआई ने पुरुष टीम के लिए मुख्य कोच के लिए आवेदन मांगे हैं. मौजूदा भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के तुरंत बाद खत्म हो जायेगा. ऐसे में भारतीय टीम को किसी दूसरे कोच की आवश्यकता होगी, इसके लिए बीसीसीआई ने वैकेंसी निकाली है.

मुख्य कोच पद के लिए बीसीसीआई ने सोमवार (13 मई) की देर रात मुख्य कोच के उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया था. इस पद के लिए सभी उम्मीदवार 27 मई सोमवार को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच का चयन प्रकिया आवेदनों की समीक्षा, उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन के जरिए होगा.

Team India के मुख्य कोच के आवेदन के लिए क्या चाहिए योग्यता

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए जो विज्ञापन जारी किया है, उसमे कोच पद के लिए आवेदन की कुछ शर्ते रखी हैं. जो इस प्रकार हैं…

  • कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेलने का अनुभव हो.
  • फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशन के कम से कम दो साल तक हेड कोच रहे हों.
  • एसोसिएट मेंबर या आईपीएल टीम या उसके बराबर की इंटरनेशनल लीग या फर्स्ट क्लास टीम या नेशनल ए टीम के कम से कम 3 साल हेड कोच रहे हों.
  • बीसीसीआई लेवल 3 या उसके बराबर का सर्टिफिकेशन होना चाहिए.
  • उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.

3 साल के लिए चुना जाएगा Team India का नया कोच

मौजूदा भारतीय टीम (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के तुरंत बाद खत्म हो जा रहा है. इसके बाद नये भारतीय कोच के नाम का ऐलान होगा. भारतीय टीम का ये नया कोच 3 सालों के लिए चुना जायेगा.

इस नये कोच के मार्गदर्शन में भारतीय टीम कुल 5 आईसीसी ट्रॉफी खेलेगी, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 साइकिल शामिल हैं. भारतीय टीम के नये कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा और 31 दिसंबर 2027 को खत्म होगा.

ALSO READ: IPL 2024: केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच क्या हुई थी बातचीत, टीम के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने बताई सारी बात