चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब 4 टीमें फाइनल हो चुकी है. न्यूजीलैंड को हराते ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल का पहला मैच 4 मार्च को खेला जायेगा. जिसमे ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीम में का इतिहास शानदार है. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट में खतरनाक मानी जाती है. इसलिए भारत को पहले से ही सवधान रहना होगा. बात करे ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी की तो कंगारू के आधे दर्जन खिलाड़ी चोटिल हो कर बाहर हो चुके है. अब दोनों टीम की सेमीफाइनल से पहले एक और इंजरी की खबर आई है और जिसका रिप्लेसमेंट का ऐलान हो चुका है.

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले ओपनर बल्लेबाज हुआ बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया 28 फरवरी को अफ़ग़ानिस्तान से मैच खेला गया. इस मैच में बारिश ने परेशानी बढ़ाई जिसमे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोटिल हो गय और टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे. अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने नए खिलाड़ी की एंट्री करा चुकी है.

सेमीफाइनल में शार्ट के बाहर होने पर उनकी जगह कूपर कोनोली टीम में आए हैं वह 24 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी है. वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल पहले से थे. अब उनको टीम में जगह मिल चुकी है. हालाँकि अभी देखने होगा उनको प्लेइंग XI में मौका दिया जाता है या नहीं.  24 साल के इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें 3 वनडे भी शामिल हैं, 1 टेस्ट और 2 टी20 मैच भी शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया भारत को दे चुका है जख्म

भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों देश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है. साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया. धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ा. ट्रेविस भारत के लिए हमेशा खतरा ही बने है. भारत को वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल भूल कर ही मैदान पर उतरना होगा.

ALSO READ:सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मां के निधन के चलते वापस लौटा ये दिग्गज