ICC Champions Trophy 2025 Prize Money: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने में अब बस कुछ दिन शेष रह गये हैं, इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान समेत कई टीमें हिस्सा ले रही हैं.
शुक्रवार को आईसीसी ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस बार जो टीमें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही हैं, उसके विजेता टीम पर इस बार पैसे की बारिश होने वाली है, वहीं उप विजेता टीम भी मालामाल होगी.
ICC Champions Trophy 2025 के विजेता और उपविजेता के अलावा सेमी फाइनलिस्ट टीमों पर होगी पैसे की बारिश
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के विजेता टीम को आईसीसी की तरफ से बतौर ईनाम 2.24 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये देगी, वहीं उप विजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये बतौर सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा आईसीसी ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी 2 टीमों के लिए भी ईनाम राशि का ऐलान किया है.
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी 2 टीमों को 5 लाख 60 हजार डॉलर यानी 4 करोड़ 86 लाख 62 हजार 603 रुपये मिलेंगे. गौरतलब है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की प्राइज मनी को पिछले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के प्राइज मनी से लगभग दोगुना कर दिया गया है. इस बार प्राइज मनी को 53 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. आईसीसी ने इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 6.9 मिलियन डॉलर के ईनाम राशि की घोषणा की है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों पर भी पैसों की बारिश
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप लीग के हर मैच को जीतने पर 29 लाख 53 हजार रुपये से ज्यादा मिलेंगे. वहीं जो टीम नंबर 5 और नंबर 6 पर रहेंगी उन्हें 3 करोड़ रुपये के करीब दिए जायेंगे. वहीं 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.2 करोड़ रूपये के आस पास दिए जायेंगे.
वहीं इन ईनामी राशि के अलावा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को 1-1 करोड़ रूपये अलग से दिए जायेंगे. ऐसे में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अच्छी खासी रकम मिलने वाली है, जो टीमें एक भी मैच नही जीतेंगी वो भी लगभग 2.20 करोड़ रूपये लेकर घर जायेंगी.