ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 PANT ROHIT YASHASVI
रोहित-यशस्वी ओपनर, नंबर 3-4-5 पर विराट-अय्यर-राहुल, पंत बाहर, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फिक्स!

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए 11 जनवरी को भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो सकता है. भारतीय टीम को पिछली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में खेला गया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 (ICC Champions Trophy 2017) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने 180 रनों से भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.

अब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ-साथ एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या हो सकती है आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम का सम्भावित स्क्वाड और भारतीय टीम की प्लेइंग 11.

ICC Champions Trophy 2025 में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया

भारतीय टीम, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बतौर विकेट कीपर केएल राहुल (KL Rahul) को मौका देने वाली है और यही वजह है कि केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा रहा है. वहीं केएल राहुल के बैकअप के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दिया जा सकता है, तो संजू सैमसन (Sanju Samson) भी टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल होंगे और प्लेइंग 11 में भी संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. वो भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बतौर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका दे सकती है, जिसमे यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, तो शुभमन गिल उनके बैकअप के तौर पर टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में बतौर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunda) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा बतौर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) में से एक को मौका दिया जा सकता है. एक तरफ जहां कुलदीप यादव के पास अनुभव है, तो दूसरी तरफ वरुण चक्रवर्ती का मौजूदा फॉर्म बेहद शानदार है.

इसके अलावा टीम इंडिया एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान पर उतरने वाली है, जिसमे टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम शामिल हो सकता है.

Champions Troph 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड

बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल

विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत (बैकअप)

ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल

स्पिनर – वरूण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव

तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी

Champions Troph 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा

यशस्वी जायसवाल

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

केएल राहुल (विकेट कीपर)

संजू सैमसन

हार्दिक पंड्या

अक्षर पटेल

कुलदीप यादव

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद शमी