Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद विश्व कप 2025 सेमीफाइनल से बाहर हुई टीम इंडिया? जानिए अब कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

Team India ICC Womens World Cup 2025 Semifinal Scenario
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद विश्व कप 2025 सेमीफाइनल से बाहर हुई टीम इंडिया? जानिए अब कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

महिला वनडे विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) के 13वें मैच में भारतीय टीम (Team India) का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) से हुआ, जहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 3 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत को हराने में मुख्य भूमिका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली (Alyssa Healy) का रहा, जिन्होंने भारत को अकेले ही शिकस्त दी. 330 रनों में से 142 रन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बल्ले से ही निकले.

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ गई है. भारतीय टीम (Team India) का सेमीफाइनल का सफर खत्म हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारत के सेमीफाइनल खेलने के क्या चांसेज हैं.

कैसे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है Team India?

भारतीय टीम (Team India) ने महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत बेहद खास अंदाज में किया. भारतीय टीम ने पहले 2 मैचों में जीत हासिल की, जहां टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका और बाद में पाकिस्तान को शिकस्त दी. वहीं उसके बाद भारत को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथो शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 4 मैचों में से 2 में जीत और 2 हार के बाद भारतीय टीम 4 अंक और +0.682 के नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.

भारतीय टीम (Team India) को अगले 3 मैच इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम से खेलने हैं. अब भारतीय टीम को अगर बिना किसी टीम पर निर्भर रहते हुए महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उसे बाकी के सभी 3 मैचों में जीत हासिल करना होगा, लेकिन टीम इंडिया अगर 1 मैच भी हारी तो उसे दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

भारतीय टीम इस दौरान अगर 1 भी मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा, तो उसके लिए सेमीफाइनल खेलना मुश्किल हो जाएगा. वहीं अगर टीम इंडिया 2 मैच हारी तो वो महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

330 रन बनाकर भी हार गई Team India

भारतीय टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के 80 और प्रतिका रावल के 75 रनों की बदौलत तेजी से 155 रनों की साझेदारी की, ऐसा लग रहा था भारतीय टीम 350 रनों के आंकड़े को पार कर लेगी, लेकिन ऋचा घोष के आउट होने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई. भारतीय टीम 48.5 ओवर में ही 330 रनों पर आलआउट हो गई.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और ऑस्ट्रेलियन कप्तान एलिसा हीली ने 142 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनका साथ लिचफील्ड और एलिस पेरी ने साथ दिया, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 गेंद शेष रहते ही भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया.

ALSO READ: ‘उम्मीद है दोबारा नहीं…भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियन कप्तान एलिसा हीली ने घमंड में चूर होकर भारत के लिए कही ये बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...