Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश में बैन हुआ आईपीएल तो BCCI को होगा कितना नुकसान, करोड़ नहीं इतने अरब रुपये की लग सकती है चपत

IPL 2026 Bangladesh Ban IPL
बांग्लादेश में बैन हुआ आईपीएल तो BCCI को होगा कितना नुकसान, करोड़ नहीं इतने अरब रुपये की लग सकती है चपत
News on WhatsAppJoin Now

Bangladesh Cricket Team: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब भारतीय फैंस के विरोध की वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने केकेआर (KKR) को निर्देश दिया कि वो मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज कर दें, केकेआर ने ऐसा ही किया, फ्रेंचाइजी ने उन्हें 9.20 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था. ये खबर जैसे ही बाहर आई, बांग्लादेश में भारत और बीसीसीआई का विरोध तेज हो गया.

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने बीसीसीआई को धमकी दी है कि न तो वो भारत में आकर टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलेंगे और न ही बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण होने देंगे. अब अगर पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बाद बांग्लादेश भी आईपीएल (IPL) के प्रसारण पर बैन लगा देता है, तो बीसीसीआई और भारत (Team India) को क्या नुकसान होगा.

Bangladesh में आईपीएल बैन होने पर कितना होगा नुकसान

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर करने के बाद अपना स्टांस साफ कर दिया है कि वो अपने देश में आईपीएल का प्रसारण नही होने देंगे. ऐसे में भारतीय टीम को क्या नुकसान होगा ये सवाल सभी के मन में है, तो हम आपको बता दें कि इससे बीसीसीआई को कोई खास नुकसान नही होने वाला है.

बांग्लादेश में आईपीएल 2026 बैन होने से टोटल रेवेन्यु में 1% से ज्यादा का फर्क नही आएगा, जिसकी भरपाई बीसीसीआई आसानी से कर सकती है. ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) जैसे देश के आईपीएल के बॉयकाट करने से ज्यादा असर नही पड़ेगा. बीसीसीआई इसकी भरपाई अपने ब्राडकास्टर और टिकट के पैसों से कर लेगी.

बीसीसीआई ने 48390 करोड़ की ब्रॉडकास्टिंग का राईट वैकॉम 18 और डिज्नी को 2023-27 तक का मिला है. जिसमे बांग्लादेश के T sports चैनल को 5 साल के लिए वैकॉम 18 से हुआ होगा. ऐसे में भारत जिसमे 3 साल निकल चुके है और यह डील 2 प्रतिशत में 26 कारोड़ रुपये हो सकता है. ऐसे में महज 2 साल और बचा होगा जिसमे मुश्किल से 5 करोड़ का ही नुकसान भारत के ब्रॉडकास्ट कंपनी को होगा, जिसे वह इस सा आराम से और जगह से नुकसान को बराबर कर सकता है.

Bangladesh को भारत से पंगा लेना पड़ेगा महंगा

भारत से पंगा लेना बांग्लादेश को काफी महंगा पड़ सकता है. बीसीसीआई मौजूदा समय में दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और हर क्रिकेट मैच और लीग में अधिकतर स्पोंसर भारतीय ही होते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच इसके पहले भी एक द्विपक्षीय सीरीज रद्द हो चुकी है, जब बांग्लादेश में भड़की हिंसा की वजह से भारतीय टीम ने बांग्लादेश जाने से मना कर दिया.

अब एक बार फिर सितंबर में दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज प्रस्तावित है. बांग्लादेश की टीम एक बार फिर बीसीसीआई से ना सुनने वाली है, अगर बांग्लादेश की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने नही आई तो भारतीय टीम भी बांग्लादेश का दौरा नही करेगी, जिसका नुकसान पूरी तरह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ही होगा.

ALSO READ: “ये वर्ल्ड कप ICC करा रहा, BCCI नही…” बांग्लादेश ने दी खुली धमकी, कहा नही बदला विश्व कप का वेन्यु तो करेंगे ये काम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...