Posted inक्रिकेट, न्यूज

हांग कांग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB को ट्रॉफी जीताने वाला बना कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Hong Kong Sixes Team India
हांग कांग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB को ट्रॉफी जीताने वाला बना कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Hong Kong Sixes tournament: हांग कांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) के लिए भारतीय टीम (Team India) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में पिछले सीजन भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था. हांग कांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) के लिए भारतीय टीम की कमान आरसीबी (RCB) को पहला आईपीएल (IPL) ख़िताब जीताने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को सौंपी गई है.

हांग कांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) के लिए भारतीय टीम में 3 खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया गया है. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की कप्तानी में पिछले सीजन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, इस दौरान दिनेश कार्तिक भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. इस सीजन भी टीम इंडिया कुछ बड़ा कर सकती है. इस टूर्नामेंट में भारत सहित कुल 12 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.

Hong Kong Sixes के लिए भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मौका

हांग कांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम की कमान दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में कुल 6 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पिछले सीजन हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी और भरत चिपली को बरकरार रखा गया है.

वहीं 3 खिलाड़ियों को पहली बार इस टूर्नामेंट में मौका दिया गया है, इन नए खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, के अलावा प्रियांक पंचाल को मौका दिया गया है. ये टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और हांग कांग जैसे देश इस टूर्नामेंट में शामिल किए गए हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में 7 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इस दौरान कुल 29 मैच खेले जाएंगे.

हांग कांग सिक्सेस में टीम इंडिया का पिछले सीजन कैसा रहा था प्रदर्शन

हांग कांग सिक्सेस में पिछले सीजन टीम इंडिया रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में मैदान पर उतरी थी, पिछले सीजन मनोज तिवारी और केदार जाधव भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. पिछले सीजन टीम इंडिया का सफर पाकिस्तान और यूएई से ग्रुप स्टेज में हारकर खत्म हो गया था.

हांग कांग सिक्सेस के नियम की बात करें तो ये टूर्नामेंट 6-6 ओवर का होता है, जिसमे विकेटकीपर के अलावा सभी खिलाड़ियों को 1-1 ओवर गेंदबाजी करना होता है. इस टूर्नामेंट में 11 के जगह सिर्फ 6 खिलाड़ी ही 1 मैच का हिस्सा होते हैं. बाकी मैचों की तरह ही इस मैच में 6 गेंद का ओवर होता है, लेकिन फाइनल में 8 गेंदों का 1 ओवर होता है.

ALSO READ: 8 चौके 2 छक्के चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका को दिन में दिखाए तारे, चौथे दिन जीत से सिर्फ 156 रन दूर है भारत

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...