Hardik Pandya: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कल 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच कल रात रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जहां भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 208 रन बनाए.
इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो 15.2 ओवरों में ही इस लक्ष्य को 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने इस जीत के बाद सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, वहीं इस मैच के पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और मुरली कार्तिक (Murali Kartik) के बीच लड़ाई हुई, आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ.
Hardik Pandya और मुरली कार्तिक आपस में भिड़े
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच टॉस के पहले देखा गया कि भारतीय टीम का आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हाथ में बल्ला और ग्लव्स लेकर प्रैक्टिस के लिए जा रहे हैं. अभी वो कुछ कदम ही चले थे कि उन्हें भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक मिले, दोनों ने हाथ मिलाया और एक दूसरे का अभिवादन किया.
हालांकि इसके बाद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हार्दिक पंड्या काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने एनिमेटेड तरीके से कुछ बातें कहीं, जबकि मुरली कार्तिक उन्हें शांत करने की कोशिश करते दिखे. हार्दिक पंड्या का इशारा और बॉडी लैंग्वेज देख कर ऐसा लग रहा था कि वे किसी बात से नाराज हैं, लेकिन बहस का सटीक कारण अभी साफ नहीं हुआ है.
हार्दिक पंड्या और मुरली कार्तिक (Hardik Pandya and Murali Kartik) के बीच का ये वीडियो देख कर कुछ लोग इसे ‘हीटेड आर्गुमेंट’ बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि हार्दिक पंड्या, मुरली कार्तिक से किसी बात पर नाराज हैं और इसी वजह से दोनों के बीच ये लड़ाई हुई. हालांकि इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस बात चीत की शुरुआत हंसी मजाक के साथ और हैंडसेक के साथ हुई थी, लेकिन अचानक से माहौल तनावपूर्ण हो गया.
Heated exchange between Hardik Pandya and Murali Kartik? Thoughts? 👀 pic.twitter.com/PsKs2ia7TF
— Sameer Allana (@HitmanCricket) January 23, 2026
हार्दिक पंड्या का कैसा रहा दूसरे टी20 में प्रदर्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. हार्दिक पंड्या को इस दौरान 3 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला. हार्दिक पंड्या ने इस दौरान पहले ओवर में 7 तो दूसरे ओवर में 6 रन लुटाए, लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने 12 रन खर्च किया और 1 विकेट झटका.
हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी का मौका नही मिला था. भारतीय टीम ने जब पारी की शुरुआत की तो संजू सैमसन 1 छक्का लगाकर 5वीं गेंद पर आउट हुए, वहीं इसके बाद 7वीं गेंद पर अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद ईशान किशन ने 76 और सूर्यकुमार यादव ने 82 रनों की पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 36 रन बनाए और भारतीय टीम ने 15.2 ओवरों में मैच जीत लिया.
